YRKKH Upcoming Twists: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ राजन शाही का पहला सबसे ज्यादा चलने वाला शो है, जिसने दर्शकों को पिछले 15 सालों से अपना दीवाना बनाया हुआ है। अभी तक इस शो में लोगों को काफी ड्रामा देखने को मिल चुका है और अब फिर आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर लोगों को अभिरा की लाइफ में उथल-पुथल देखने को मिलने वाली है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में लोगों को देखने को मिलने वाला है कि हमेशा की तरह ही पोद्दार परिवार के लोग अभिरा के खिलाफ दिखाई देंगे। वह उसे हर छोटी-बड़ी चीज के लिए दोषी ठहराते हैं। वहीं, अब अभिरा की वजह से अरमान के बहन की शादी टूट जाएगी, जिसके बाद एक बार फिर पोद्दार हाउस में जमकर ड्रामा होगा।
सभी लोग हैं अभिरा के खिलाफ
दरअसल, जब से अभिरा और अरमान की शादी हुई है, विद्या इस बात से खुश नहीं थी, क्योंकि पहले शो में दिखाया गया था कि अभिरा कभी मां नहीं बन पाएगी। ऐसे में विद्या नहीं चाहती थी कि दोनों की शादी हो। इसके बाद शो में रूही की प्रेग्नेंसी का ट्रैक देखने को मिला। फिर रूही और विद्या ने तय किया कि वे अभिरा के साथ पोद्दार हाउस में नहीं रहेंगी।
अब अरमान-अभिरा आउटहाउस में रह रहे हैं। वहीं, मनोज और मनीष भी अब अभिरा के खिलाफ हो गए हैं। इसके बाद अभिरा को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन ये बात वो किसी को नहीं बताती, क्योंकि उसकी प्रेग्नेंसी जोखिमों से भरी हुई है। इसी बीच फूफा सा और बुआ सा अपनी बेटी चारू की शादी करने का फैसला करते हैं।
शो में होगी नए शख्स की एंट्री
ऐसे में जब चारु की शादी का ट्रैक आएगा, तो शो में नए शख्स की एंट्री देखने को मिलेगी, जो उसे देखने के लिए आएगा। ऐसे में लड़के वाले कहेंगे कि वो शादी के बाद चारु को नौकरी नहीं करवाएंगे और ये बात सभी मान भी जाएंगे, लेकिन फिर अभिरा उनसे बात करेगी और कहेगी कि इसके लिए उसने बहुत मेहनत की है। ऐसे में उसकी ये बात सुन पोद्दार हाउस के बहुत से लोग उससे नाराज हो जाएंगे।
सामने आएगा प्रेग्नेंसी का सच
इसके बाद शो में करवा चौथ व्रत का ट्रैक देखने को मिलने वाला है, जिसमें अभिरा यह व्रत रखने से मना कर देगी। यह बात सुनकर अरमान उदास हो जाएगा और इसी के साथ अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच भी सबके सामने आ जाएगा।