Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) में दिखा रहे हैं कि जहां एक तरफ अक्षरा प्रेग्नेंट है वहीं दूसरी तरफ आरोही प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही है। अक्षरा के सामने आरोही का सच आ जाता है और वो इस बात से हैरान रह जाती है। वहीं दूसरी तरफ YRKKH के लेटेस्ट स्पॉइलर के अनुसार, नील के सामने भी आरोही का सच सामने आ जाता है और जब उसे पता चलता है कि आरोही ने प्रेग्नेंसी को लेकर झूठ बोला है तो उसका दिल टूट जाता है।
YRKKH के अपकमिंग ट्विस्ट के अनुसार नील और आरोही में झगड़ा होगा और उनकी शादी टूटने की नौबत आ जाएगी, अभिमन्यु इसका जिम्मेदार अक्षरा को मानेगा और उसे इस बात के लिए सुना भी देगा।
क्या अलग हो जाएंगी अभि-अक्षु की राहें?
आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि नील और आरोही में बुरा झगड़ा होने के बाद अभिमन्यु और अक्षरा में भी झगड़ा होगा, और सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु अलग हो जाएंगे। तो क्या अक्षरा इस प्रेग्नेंसी के दौरान अकेली रहेगी? ये तो आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल फैंस इस बात से निराश हैं कि अक्षरा और अभिमन्यु की राहें अलग होने वाली हैं।