Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों का पसंदीदा सीरियल है और यह पिछले 15 सालों से चल रहा है। अभी तक इसकी कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को देखने को मिल चुके हैं। फिलहाल इसमें अभीरा-रूही और अरमान की स्टोरी देखने को मिल रही है। शो में अभीरा के बेटे के लिए पूजा रखी गई है, जिसमें उसका भाई ऐसा ट्विस्ट लेकर आएगा, जो हर किसी को हिला कर रख देगा।

दरअसल, अक्षरा-अभिमन्यु का बेटा ‘अभीर’ वापस आ गया है और उसे अपनी बहन अभीरा से बहुत नफरत है। ऐसे में वह पौद्दार परिवार को ये बता देगा कि ‘दक्ष’ अभीरा का नहीं, बल्कि रूही का बेटा है, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है। वहीं, अब लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने खुद बता दिया है कि आगे इसमें क्या होने वाला है।

जावेद अख्तर ने की ‘एनिमल’ की बुराई तो डायरेक्टर ने दिया जवाब, वो राइटर नहीं होते तो…

समृद्धि ने खोल दिया राज

आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, समृद्धि शुक्ला ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि शो के प्रोमो में जो नया मोड़ दिखाया गया है, वो एक छिपी हुई सच्चाई सामने लाने वाला है। इसमें अभीरा को पता चलेगा कि अरमान सब कुछ जानते हुए भी उससे सच्चाई छुपा रहा था।

ऐसे में वो अब अपनी शादी पर सवाल उठाने लगेगी। इस समय अभीरा गहरे दर्द से गुजर रही है। अब ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि वो कैसे इन सारी चीजों पर रिएक्ट करती है। इसके साथ ही पौद्दार परिवार और अरमान के साथ उसके रिश्ते पर क्या असर पड़ता है।

कौन है दक्ष की असली मां?

बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सबसे पहले देखने को मिला था कि रोहित खुद अपने बच्चे को अभीरा और अरमान को दे देता है, क्योंकि अभीरा के बच्चे की डेथ हो जाती है। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि दक्ष, रूही और रोहित का नहीं, बल्कि अभीरा और अरमान का ही बेटा है, लेकिन ये सच कब और कैसे मेकर्स दर्शकों को दिखाते हैं ये जानना दिलचस्प होगा। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजन शाही के इस फेमस शो में अभीरा का किरदार समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं, अरमान का किरदार रोहित पुरोहित और एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ‘रूही’ के रोल में नजर आ रही हैं। इस समय शो में चौथी जनरेशन की कहानी चल रही है।

CineGram: जब बिना सहमति के अमोल पालेकर ने एक सीन के लिए स्मिता पाटिल को जड़ दिया था थप्पड़, हक्की-बक्की रह गई थीं एक्ट्रेस