YRKKH Lead Actress Death Accused: फेमस डेली सोप में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों का पसंदीदा टीवी शो है, जो लगभग 15 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इतने सालों में राजन शाही शो में कई किरदार को बदल चुके हैं और जनरेशन गैप की कहानी दिखा चुके हैं। हालांकि, हर बार लोगों को इसकी कहानी एक जैसी ही लगती है। अब शो में चौथी जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है।

हालांकि, एक चीज है जो पिछले तीन जनरेशन की कहानी में लोगों को एक जैसी देखने को मिली है। वो है हर बार शो की लीड एक्ट्रेस पर अपने ही किसी परिवार के सदस्य की मौत का इल्जाम लगना। ऐसे में अब दर्शक पूछ रहे हैं कि अब अभिरा, रूही या अरमान किस पर यह इल्जाम लगने वाला है।

अक्षरा पर लगा दादासा की मौत का इल्जाम

शो की शुरुआत अक्षरा यानी हिना खान और नैतिक यानी करण के साथ हुई थी। उस दौरान देखने को मिला था कि अक्षरा पर अपने दादासा की मौत का इल्जाम लगता है और बाद में बड़ी मां उन्हें घर से बाहर निकाल देती हैं।

नायरा पर लगा शुभम की मौत का इल्जाम

दूसरी जनरेशन में नायरा और कार्तिक की कहानी देखने को मिली थी। उस दौरान नायरा पर शुभम की मौत का इल्जाम लगा था।

अक्षु पर लगा इनकी मौत का इल्जाम

इसके बाद तीसरी जनरेशन में आरोही, अक्षु और अभिमन्यु की कहानी देखने को मिली थी। शो में देखने को मिला कि अक्षु पर पहले आरोही के पति और अभिमन्यु के भाई की मौत का इल्जाम लगा था और उसके बाद शो में उस पर अपनी बहन आरोही की मौत का भी इल्जाम लगा।

अब यह शो देखने के बाद फैंस पूछ रहे हैं कि चौथी जनरेशन में किस पर और किसका मौत का इल्जाम मेकर्स लगवाने वाले हैं। बता दें कि फिलहाल शो में देखने को मिल रहा है कि अभिरा-अरमान की शादी हो गई है। वहीं, सभी को यह भी पता चल गया है कि अभिरा कभी मां नहीं बन पाएगी। ऐसे में इसके ससुराल वाले उससे नाराज है। इसके अलावा अभिरा-अरमान के बीच दूरियां भी बढ़ रही है और रूही जल्द ही गुड़ न्यूज देने वाली है।