Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से टीवी के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहा है। इस शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिलहाल इसके ट्रैक की बात करें, तो शो में चौथी जनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है, जो रूही-अभीरा और अरमान और उनके बच्चे ‘दक्ष’ के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई दे रही है। शो में अभीरा को पता चल गया है कि ‘दक्ष’ उनका बीएसपी नहीं है, बल्कि वो रोहित और रूही का बेटा है।

इस सच्चाई ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। इसके साथ ही अब अभीरा और अरमान के रिश्ते में भी दरार आ गई है। यहां तक की बात तलाक तक पहुंच गई है। अभीरा तलाक के पेपर भी पोद्दार हाउस में भेजती है, लेकिन अरमान उन्हें मनाने की कोशिश करता है। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हो गए हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है। इसका राज भी समृद्धि शुक्ला ने खोल दिया है।

TV Adda: विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच ‘बिग बॉस’ में हुई गंदी लड़ाई, क्या टूट जाएगी 12 सालों की दोस्ती

समृद्धि ने बताई शो के आगे की कहानी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला ने इंडियन फोर्मस से बात करते हुए इसके अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में सभी को बता दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि शो के अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट के बवंडर देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभीरा अपने परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और अरमान के खिलाफ स्टैंड लेगी।

अरमान को तलाक का नोटिस देने का फैसला करने के बाद वह खुद को उससे दूर करने की कोशिश करेगी और अपनी पढ़ाई, करियर में आगे बढ़ने का फैसला करती है। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अभीरा दादीसा की दी गई चुनौती से अनजान है। वहीं एक बार तो अभीरा, अरमान को माफ भी कर देगी, लेकिन पास्ट में हुई चीजों को नहीं भूल पायेगी। ऐसे में अब यह शो देखने में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है।

वहीं, कई जगहों पर यह भी कहा जा रहा है कि ‘दक्ष’ अभीरा और अरमान का ही बेटा हैं, लेकिन यह सच कैसे उनके सामने आएगा यह देखना दिलचस्प होगा। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़िए