Samridhi Shukla Yeh Rishta Kya Kehlata: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक है और टीआरपी लिस्ट में भी राजन शाही का ये शो टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। फिलहाल शो में चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इसमें अभीरा का किरदार समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं। वहीं, अरमान का रोल रोहित पुरोहित प्ले कर रहे हैं। अब ‘अभीरा’ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शो को अवॉर्ड न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ, जिसमें शो की तीसरी पीढ़ी (प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा और करिश्मा सावंत) ने कई सारे अवॉर्ड जीते, लेकिन इसकी चौथी पीढ़ी को नॉमिनेट होने के बावजूद भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला। ऐसे में अब समृद्धि ने इसके बारे में खुलकर बात की है। टेली चक्कर ने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं किसी भी तरह की ट्रोलिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं।

Bigg Boss 18 Grand Finale: ‘बिग बॉस’ की फिनाले डेट से उठा पर्दा? सलमान खान इस दिन करेंगे विनर का ऐलान

हालांकि, मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड्स के क्या पैरामीटर होते हैं, उसे सिलेक्ट करने के लिए, लेकिन मुझे एक बात महसूस होती है, जिसके लिए मैं आवाज उठाना चाहती हूं कि ‘ये रिश्ता…’ में किसी को अवॉर्ड मिलना चाहिए था। चौथी जनरेशन में से किसी को तो मिलना चाहिए था। फिर वो कोई भी हो सकता था, क्योंकि नॉमिनेट 3-4 थे। क्योंकि ये थोड़ा बहुत निराशाजनक है, मैं यही कहूंगी।

क्या हमेशा के अलग होंगे अभीरा-अरमान?

हाल ही में इस शो में देखने को मिला था कि पोद्दार परिवार को पता चल गया है कि ‘दक्ष’ अभीरा-अरमान का नहीं, बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। वहीं, अभीरा इन सब चीजों के लिए अरमान पर दोष लगाती है और वापस मसूरी जाने का फैसला करती है।

हालांकि, बाद में अरमान और कृष उसे वापस ले आते हैं, लेकिन अभीरा टूट जाती है। वहीं, अब रूही अपने बेटे का नाम बदलने वाली है। वह अभीरा से अपनी नफरत की वजह से ये फैसला लेंगी और ‘दक्ष’ का नाम बदलकर ‘रूहान’ रख देंगी। वहीं, अब इस शो की कहानी में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभीरा और अरमान अलग हो जाएंगे या फिर मेकर्स इसकी कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट लेकर आते हैं।

TV Adda: ‘करिश्मा का करिश्मा’ एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई, झनक शुक्ला ने स्वप्निल सूर्यवंशी संग लिए सात फेरे