टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पिछले काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस इस गंभीर बीमारी का सामना बड़ी हिम्मत के साथ कर रही हैं। इसके लिए कीमोथेरेपी करवा रही हैं। अब वो इसके अंतिम पड़ाव में हैं। बीमारी से लड़ने के साथ ही हिना खान ने काम करना बंद नहीं किया है। वो लगातार फैशन शोज में रैंप वॉक कर रही हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर बताया कि सिर के बालों के बाद अब उनकी पलकें भी झड़ चुकी हैं। उनकी पलक में सिर्फ एक बाल बचा है।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी आंख की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पलकें दिखाई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने आंखों की सेल्फी शेयर की है। इसे इंस्टाग्राम पर साझा करने के साथ ही लिखा, ‘ये मेरी पलकें मेरी आंखों का हिस्सा थी, जो मेरी आंखों को खूबसूरत बनाती थीं। अब मेरी एक आईलैश बची है। ये बाकी की पलकों से ज्यादा हिम्मती है। इसी वजह से अभी तक बची हुई है।’
कीमोथेरेपी के अंतिम पड़ाव में हैं हिना खान
इसके साथ ही हिना खान ने पोस्ट में आगे बताया, ‘मैं कीमोथेरेपी के अंतिम पड़ाव में हूं। मेरी आखिरी पलक मेरा मोटिवेशन है। हम इस कठिन समय को भी पार कर लेंगे।’ इतना ही नहीं हिना खान ने ये भी बताया कि उन्होंने लंबे समय से नकली पलकें नहीं लगाई हैं। लेकिन, अब इन कारणों का वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ता है। अंत में एक्ट्रेस ने फैंस से दुआ मांगी है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं। उनकी पोस्ट पर मौनी रॉय, राखी सावंत और जूही परमार जैसे सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है।
न्यूरोपैथिक पेन से गुजर रहीं हिना खान
बहरहाल, हिना खान ने हाल ही में कैंसर की वजह से गुजर रहीं दर्द के बारे में बताया। उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें न्यूरोपैथिक पेन है। इसकी वजह से वो एक ही समय पर कुछ मिनटों के लिए भी खड़ा नहीं हो पाती हैं। उनके लिए खड़ा रह पाना काफी मुश्किल होता है।