YRKKH 5 January Full Episode Written Updates: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब तक दिखाया गया कि रोहित की कार का एक्सीडेंट हो गया है और अरमान इसपर यकीन करने को तैयार नहीं है। वह उसे ढूंढने जाएगा और ब्रिज पर पहुंचकर उसके होश उड़ जाएंगे। अरमान, अभीरा और माधव के साथ घर लौटेगा और दादीसा उनसे पूछेगी रोहित कहां है। रूही का रो-रोकर बुरा हाल है और वह इसके लिए खुद को दोषी मान रही है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा पोद्दार परिवार में मातम छाया हुआ है। फूफा-सा और चाचा-सा, रोहित के अंतिम संस्कार की तैयारी करेंगे और ये जानकर दादी-सा भड़क जाएगी। वह कहेगी कि रोहित का अंतिम संस्कार नहीं होगा। मनीषा, दादी सा को समझाएगी, वो कहेगी कि सच से मुंह फेरने से सच बदल नहीं जाएगा। इसपर दादी-सा कहेगी कि रोहित को कुछ नहीं हुआ है। वो जिंदा है।

फूफा-सा, उन्हें समझाने की कोशिश कहेंगे और बताएंगे कि रोहित मर चुका है। ये सुनकर दादी-सा भड़क जाएगी और उनका हाथ उठ जाएगा, लेकिन वह खुद को रोक लेगी। वह कहेगी कि दोबारा ऐसी बात न की जाए। दादी सा वहां से चली जाएगी और फिर सुरेखा कहेगी कि रूही के साथ वो ही हुआ जो उसकी मां के साथ हुआ था। उसकी बात सुनकर अरमान रूही के पास जाएगा और दोनों रोएंगे।

इसके बाद अभीरा, अरमान को समझाएगी और रूही को चुप करेगी। वो अरमान को कमरे में ले जाएगी और अरमान सो जाएगा और सपने में देखेगा कि रोहित परेशानी में है और उसे बुला रहा है। उसकी आंख खुल जाएगी और तभी अभीरा उसे समझाएगी।

में पोद्दार परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। रूही की सच्चाई जानने के बाद वह घर छोड़कर चला गया था और लौटते वक्त उसका एक्सीडेंट हो गया। ये खबर जानने के बाद पोद्दार परिवार सदमे में है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अरमान इस खबर से टूट गया है और रूही का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

अरमान, अभीरा से कहेगा कि वो उससे झूठ बोल रही है। वो उससे पूछेगा कि रोहित ठीक है न? लेकिन अभीरा इसका जवाब नहीं देगी और अरमान का दिल टूट जाएगा। वह रोहित को ढूंढने निकल जाएगा और अभीरा भी उसके पीछे जाएगी। जिस पुल के पास रोहित का एक्सीडेंट हुआ, अरमान वहां पहुंचेगा। वहां जाते ही अरमान टूट जाएगा और रोहित के मिलने पर वह पुलिस पर ही हाथ उठाने लगेगा।