YRKKH 3 January Full Episode Written Updates: टीवी का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब तक दिखाया गया कि रोहित को रूही के मन में अरमान के लिए जो प्यार है उसके बारे में पता चल जाता है। दुखी होकर वह घर छोड़ देता है और अभीरा उसे समझाती है। लेकिन घर लौटते वक्त उसका एक्सीडेंट हो जाता है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा घर छोड़ने के लिए तैयार होती है और अरमान उसे रोकने की कोशिश करता है। अरमान कहता है कि वह उसे बड़ा वकील बनते और खुश देखना चाहता है। जिसपर अभीरा कहती है कि वो दरअसल उसे खुश ही नहीं देखना चाहता।

अभीरा, अरमान की बोलती बंद कर देती है और कहती है कि पोद्दार हाउस से जाना ही उसके लिए सही होगा। अरमान उसे कहता है कि वह उसकी बात पूरी तरह समझता है लेकिन अभीरा रुकने के लिए तैयार नहीं होती।

अरमान उसे कहता है कि उसने अक्षरा से वादा किया था कि वह उसे कहीं जाने नहीं देगा। इसपर अभीरा उसे याद दिलाती है कि अक्षरा को पता है वह किस दर्द से गुजर रही है। अरमान कहता है कि अगर अभीरा चाहती है तो उसे सजा दे सकती है। तभी विद्या, अभीरा को अक्षरा की यादों का पिटारा देती है और उससे माफी मांगती है।

अभीरा वो डिब्बा लेती है और कहती है कि उसे इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए था। विद्या उसे कहती है कि इमोशनल होकर उन्होंने अभीरा पर रिएक्ट किया और उसे उन सबको एक मौका देना चाहिए। रूही स्वर्णा को बताती है कि रोहित वापस आ रहा है और ये खबर वह मनीष को देने को कहती है। तभी रूही देखती है कि अभीरा ने अपना सामान पैक कर लिया है। वहीं सब लोग रोहित के लौटने का इंतजार करते हैं।

रूही चाहती है कि अभीरा भी इस मौके पर उनके साथ रहे। विद्या और माधव भी अरमान को समझाते हैं कि उसे अभीरा को अपना लेना चाहिए। तभी इंस्पेक्टर माधव के पास आता है लेकिन वह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होता। तभी अभीरा इंस्पेक्टर से पूछती है लेकिन जैसे ही उन्हें सच्चाई पता चलती है वह हैरान रह जाते हैं।

अभीरा, अरमान को बताती है कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया है और इस बात पर रूही यकीन नहीं कर पाती। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार परेशान है और रोहित की खोज में निकल जाएगा।