YRKKH 27 December Full Episode Written Updates: टीवी के लोकप्रिय सीरियल में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। रूही के मन में अरमान के लिए जो प्यार है उसके बारे में रोहित जान चुका है और ये बर्दाश्त करना उसके लिए काफी मुश्किल हो गया है। वह केवल रूही नहीं बल्कि अपने भाई अरमान पर भी भरोसा नहीं कर पा रहा है। पोद्दार परिवार में इस वक्त ड्रामा क्रिएट हो चुका है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर में क्रिसमस पार्टी चल रही है और सैंटा बना रोहित घरवालों को अरमान और रूही का सच बताने का फैसला करता है। वह अपनी मां के पास जाता है लेकिन कुछ नहीं बोल पाता। क्रिसमस पार्टी के अगले दिन दादी, अरमान को नए केस की खुशी में टॉफी देती है। अरमान वह लेने से मना करता है और रोहित को उसका हकदार बताता है।
अरमान कहता है कि नया केस रोहित को संभालना चाहिए। दादी रोहित को टॉफी देती है लेकिन रोहित नाराज होता है और केस के लिए मना कर देता है। जब अरमान उसे समझाता है तो रोहित उसपर भड़क जाता है और उसे भला बुरा कहता है। रोहित कहता है,”मैं आपको राम समझता था जो सबकी बिगड़ी सुधारते हैं, लेकिन आपने सब कुछ बिगाड़ दिया।”
घरवाले समझ नहीं पाते आखिर रोहित ऐसा कह क्यों रहा है। सभी लोग रोहित से पूछते हैं कि वह इतना नाराज क्यों है? अरमान भी उससे बात करने की कोशिश करता है। वह बार-बार कोशिश करता है और रोहित गुस्से में अपने भाई को थप्पड़ जड़ देता है। ये देख पूरा परिवार दंग रह जाता है। अरमान इसके बाद वहां से चला जाता है। रोहित अपने कमरे में जाकर अपने किए पर पछताता है।
दूसरी तरफ अभीरा, अरमान के पास पहुंच जाती है और उसे समझाने की कोशिश करती है। रोहित भी अपनी गलती का एहसास करता है और गार्डन में जाकर अरमान से बात करने जा ही रहा होता है तभी परिवार के लोग उसे रोक लेते हैं। रोहित अपनी जेब से सिगरेट का डिब्बा निकालता है और अरमान कहता है कि वो डिब्बा उसका है। दादी इसे देख दोनों से गुस्सा हो जाती है।