YRKKH 2 January Full Episode Written Updates: टीवी के टॉप सीरियल में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते दिनों से रोहित, रूही की सच्चाई जानकर दुखी है और अब वो पोद्दार हाउस छोड़ने वाला है। शो (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित नए साल की शाम घर छोड़ने वाला है और सभी इसके लिए अभीरा को दोषी ठहराएंगे।

पोद्दार परिवार में हर कोई रोहित के घर छोड़ने के लिए अभीरा को दोषी मानेगा और अरमान भी ये ही सोचेगा। क्योंकि घर छोड़ने से पहले रोहित ने अभीरा से बात की तो सबको लगने वाला है कि अभीरा ने उसे ऐसा कुछ कहा कि वो ये फैसला ले रहा है। रोहित आखिरकार घर छोड़कर चला जाएगा और अभीरा उसका पीछा करेगी। अभीरा उसे परिवार के लोगों के बारे में बताएगी कि उनपर रोहित के इस फैसला का क्या असर पड़ा है, लेकिन रोहित उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं होगा। इसके बाद वो दादीसा को मैसेज करेगा और वह घरवालों को कहेगी रोहित अपनी मर्जी से गया है और आएगा भी अपनी मर्जी से।

आगे दिखाया जाएगा कि रोहित घर लौटने के लिए तैयार हो जाएगा। वह रूही संग अपनी शादी को भी तोड़ने का फैसला लेगा, लेकिन घर लौटते वक्त उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। कुछ दिन पहले भी रोहित को शो से गायब कर दिया था और अब मेकर्स उसके एक्सीडेंट का ट्रैक ला रहे हैं।

रोहित के एक्सीडेंट के बारे में अभीरा और माधव को पुललिस स्टेशन पता चलेगा। अभीरा, अरमान को इसके बारे में बताएगी। रोहित के घर छोड़ने के बाद भी अभीरा ने ही उसका पीछा किया था तो क्या अभ फिर पोद्दार परिवार उसके एक्सीडेंट के लिए भी उसे ही जिम्मेदार ठहराएगा। क्या रूही भी अभीरा को ही गलत समझेगी?

शो (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में किए गए बदलाव के कारण इसकी टीआरपी गिरती जा रही थी, लेकिन अब दोबारा शो ट्रैक पर आ गया है और दर्शक इसे वापस पसंद कर रहे हैं। समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) शो में अभीरा का किरदार निभा रही हैं और शहजादा धामी अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इनके अलावा प्रतीक्षा होमुखे, रूही का किरदार निभा रही हैं और शिवम् खजुरिया, रोहित का रोल निभा रहे हैं।