बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के एक यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर 500 करोड़ की मानहानि नोटिस के बाद राशिद ने उन्हें लीगल एक्शन की चेतावनी दे डाली है। सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े एक वीडियो पर अभिनेता ने मानहानि का केस किया था जिस पर यूट्यूबर ने अपने वकील जेपी जायसवाल के ज़रिए भेजे गए जवाब में कहा है कि उनके वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अक्षय कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों की राशिद ने झूठा, अफसोसजनक और दमनकारी बताया और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है।
राशिद ने अक्षय कुमार से कहा है कि वो मानहानि का नोटिस वापस ले लें नहीं तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अक्षय कुमार ने 17 नवंबर को राशिद के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा था जिसमें उन्होंने 500 करोड़ हर्जाने की मांग की थी। उनका कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत वाले वीडियो में यूट्यूबर ने अक्षय कुमार के खिलाफ झूठे और आधारहीन आरोप लगाए हैं। अक्षय ने लॉ फर्म आईसी लीगल के माध्यम से भेजे गए अपने नोटिस में कहा कि राशिद ने अपने यूट्यूब चैनल FF News में कई मानहानिकारक, अपमानजनक वीडियोज प्रकाशित किए हैं।
उनके इस नोटिस के जवाब में सिद्दीकी के वकील जेपी जायसवाल ने लिखा, ‘बोलने की आजादी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। सिद्दीक़ी द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट को अपमानजनक नहीं माना जा सकता क्योंकि उन्होंने निष्पक्षता के साथ अपना नजरिया रखा। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सिद्दीक़ी समेत कई स्वतंत्र पत्रकारों ने कवर किया है, क्योंकि कई प्रभावशाली लोग शामिल थे और जाने माने मीडिया चैनल्स सही जानकारी नहीं दे रहे थे।’
राशिद के वकील ने आगे लिखा, ‘सिद्दीक़ी द्वारा रिपोर्ट की गई न्यूज पहले से ही पब्लिक डोमेन में थी और उन्होंने सूत्रों के तौर पर दूसरे न्यूज चैनल्स का भी हवाला दिया था। इसके अलावा मानहानि का नोटिस देर से भेजने पर भी सवाल उठता है, क्योंकि वीडियो अगस्त 2020 में अपलोड किए गए थे।’
500 करोड़ हर्जाने का ज़िक्र करते हुए जायसवाल ने लिखा, ‘500 करोड़ रुपए का जुर्माना एकदम बेतुका और अनुचित है और यह सिद्दीकी पर दवाब बनाने के मकसद से मांगा गया है। सिद्दीक़ी अक्षय कुमार से नोटिस वापस लेने की अपील करते हैं और अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
उन्होंने यह भी कहा कि जब अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया था तब उन पर कई विडियोज़ और वेबसाइट्स के जरिए निशाना साधा गया था, उस वक्त तो अक्षय ने कोई एक्शन नहीं लिया था। वकील का कहना है कि राशिद सिद्दीक़ी को सिलेक्टिवली मानहानि के आरोप के लिए चुना गया है।