पिछले कुछ समय से रेल दुर्घटना की तमाम खबरें सामने आ रही हैं। आरटीआई द्वारा साझा जानकारी के अनुसार पिछले 14 दिनों में 8 ट्रेनों के एक्सीडेंट हुए हैं। पिछले 3 साल का डाटा देखा जाए तो 7 जुलाई 2021 से लेकर 17 जून 2024 तक कुल 131 रेल दुर्घटना सामने आई हैं और हैरानी की बात ये है कि इनमें से 92 एक्सीडेंट ट्रेन डिरेलमेंट यानी पटरी से उतरने के कारण हुई हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है।

यूट्यूबर का नाम गुलजार शेख है और वह अपने चैनल पर व्यूज के लिए लाखों-करोड़ों लोगों की जान को खतरे में डालता है। वह कभी रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखता है तो कभी सिलेंडर बांध देता है। वह ये सब वंदे मातरम जैसी ट्रेनों के साथ कर रहा है। उसके वीडियो पर उनसे जमकर व्यूज मिलते हैं, लेकिन शायद वो ये नहीं समझ पा रहा है कि उसके ऐसा करने से कितने लोग अपनी जान से हाथ धो सकते हैं।

ट्विटर पर सामने आया वीडियो

ट्रेन वाले भैया नाम के एक यूजर ने X (ट्विटर) पर यूट्यूबर गुलजार शेख के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग चीजें रखता हुआ नजर आ रहा है। कभी उसने ढेर सारे पत्थर ट्रैक पर रखे, कभी साबुन लेकिन हद तो तब हुई जब उसने पूरी साइकिल रख दी। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने छोटा सिलेंडर यहां तक की जिंदा मुर्गा तक ट्रैक पर बांध दिया।

जिस यूजर ने वीडियो शेयर किया उसने कैप्शन में लिखा, “ये लालगोपालगंज, यूपी के मिस्टर गुलजार शेख हैं जो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ट्रेनों के आगे बेतरतीब चीजें रखते हैं, ये हजारों यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं।” इसके साथ ही यूजर ने भारतीय रेलवे और प्रशासन से यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

ट्रेन हादसों के बीच इस वीडियो सामने आने से हर कोई दंग है। यूजर्स यूट्यूबर को भर-भरकर गालियां दे रहे हैं। तुषार गुप्ता नाम के यूजर ने यूपी पुलिस से कहा है कि यूट्यूब से इस तरह का कंटेंट हटवाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया।