Gaurav Taneja Wife Ritu Rathi’s Latest Video: यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी वाइफ के बीच तलाक की खबरें आ रही थीं, और ये बातें तब और पुख्ता हो गईं जबउनकी त्नी ऋतु राठी रोते हुए प्रेमानंद महाराज से अपनी दिल की बात कह रही थीं। वो पति की धोखेबाजी को लेकर बात कर रही थीं और पूछ रही थीं कि क्या उन्हें अपने हक के लिए लड़ना चाहिए या फिर अपने बच्चों की पढ़ाई और पालन पोषण पर ध्यान देना चाहिए। प्रेमानंद महाराज के पास ऋतु मास्क में थीं इसलिए लोग कयास लगा रहे थे कि ये वो हैं भी या नहीं, लेकिन अब इंस्टाग्राम पर ऋतु ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वीडियो में दिख रही महिला वो ही हैं। ऋतु ने अपने पोस्ट में क्या कहा है ये हम आपको बाद में बताएंगे पहले ये जानिए कि ऋतु ने प्रेमानंद महाराज से क्या कहा?

Flying Beast के नाम से मशहूर गौरव तनेजा की पत्नी ऋतु राठी प्रेमानंद महाराज से रोते हुए कहती हैं कि उन्होंने अपने पति से बहुत प्यार किया मगर उन्होंने मुझे धोखा दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने पति से अलग रह रही हूं र अपनी दोनों बच्चियों का खुद पालन पोषण कर रही हूं। ऋतु ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि वो श्रीजी की सेवा के लिए सबकुछ त्याग दूं या फिर अर्जुन की तरह अपने बच्चों के हक के लिए लड़ूं? प्रेमानंद महाराज जवाब देते हुए कहते हैं कि बच्चों का पिता की संपत्ति पर पूरा हक है। ऋतु आगे कहती हैं कि वो नौकरी करती हैं और अपनी बच्चियों को पाल सकती हूं मगर बच्चों को समय देने के लिए शायद मुझे नौकरी छोड़नी पड़े। प्रेमानंद महाराज उनसे पूछते हैं कि क्या तुम्हारे पास इतनी दौलत है कि अपनी बच्चियों को तुम अकेले पाल सको? जवाब में वो कहती हैं कि हां है। इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि फिर पति से कुछ मत मांगो। लड़ाई से दूर रहो।

इसके बाद गौरव तनेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, ‘जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे’ इसका मतलब है कि जो मुसे प्यार करता है मैं भी उसे प्यार करता हूं। अब लोग इसे गौरव और उनकी पत्नी के बीच की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

अब आपको बताते हैं कि ऋतु राठी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके क्या कहा है? पेशे से पायलट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऋतु राठी वीडियो में कह रही हैं कि वीडियो में ही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जो कुछ हो रहा है वो उनके और उनके पति के बीच है। ऋतु ने कहा कि ‘पुरुषों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है।’ ऋतु ने कहा कि वो जेनुइन और लॉयल है, मैंने उन्हें हर स्थिति में देखा है। ऋतु ने कहा कि पति और पत्नी के बीच छोटी सी बात हो गई, वो जिद पर अड़ गया मैं भी इसका मतलब ये नहीं कि आप मुझे बताएंगे कि वो कैसा आदमी था?

गौरव तनेजा और ऋतु राठी 8 साल से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के माता पिता हैं।