Youtuber Dhruv Rathee Baby Boy: जाने माने फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। यूट्यूब से लेकर बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। अब एक बार फिर ध्रुव लाइमलाइट में आ गए हैं। इस बार ध्रुव के चर्चा में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। दरअसल, जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं वो ये बात अच्छे से जानते होंगे कि उनकी वाइफ प्रेग्नेंट थीं।
इसकी जानकारी उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ शेयर की थी। बता दें कि ध्रुव राठी अब पिता बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद फैंस उस पर प्यार लुटा रहे हैं।
ध्रुव की वाइफ ने बेटे को दिया जन्म
ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में यूट्यूबर बच्चे को गोद में लिए बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में उनका लाडला सोता हुआ नजर आ रहा है। इन फोटो को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखा कि हम अपने नन्हे से बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत करते हुए। उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
फैंस ने लुटाया प्यार
ध्रुव के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बधाई हो भाई। वहीं, दूसरे ने लिखा कि राठी परिवार में आपका स्वागत है चैम्प।
2021 में हुई थी ध्रुव की शादी
बता दें कि यूट्यूबर की पत्नी का नाम जूली है और दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी। जूली जर्मनी की रहने वाली हैं। जूली को अक्सर ध्रुव के कई वीडियो में यह कहते हुए सुना जाता है कि वो ध्रुव की कैमरा पर्सन है। ध्रुव ने पहली मुलाकात के 5 साल बाद वेलेंटाइन डे पर जूली को प्रपोज किया था। फिर 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद ध्रुव और जूली ने साल 2021 में शादी कर ली।
बता दें कि ध्रुव हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई तो रोहतक में की, लेकिन ग्रेजुएशन के लिए जर्मनी चले गए। राठी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बैचलर किया है। फिर मास्टर्स की डिग्री भी वहीं से ली। बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर 12.5 मिलियन फॉलोअर हैं और यूट्यूब पर 25 मिलियन सबस्क्राइबर हैं।