यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उन्हें बेटा हुआ या बेटी? अरमान मलिक ने कुछ घंटे पहले ही यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चों के बारे में रिवील कर दिया है। पायल ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। दोनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि कृतिका मलिक ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़ी इमोशनल हो रही हैं और बच्चों के जन्म का इंतजार कर रही हैं। जैसे ही बच्चों का जन्म हुआ वह खुशी से झूम उठीं और उन्होंने बाहर आकर सबको खुशखबरी दी। उन्होंने कहा,”मुझे आवाज से लग रहा है एक बेटा और एक बेटी।” इसके बाद अरमान की बहन और कृतिका खुशी से झूमते हुए आते हैं और कहते हैं कि पायल को एक लड़का और एक लड़की हुई है।
इसके बाद डॉक्टर आकर अरमान से कहती हैं कि पायल बहुत बहादुर हैं। उनके दोनों बच्चे और पायल स्वस्थ हैं। कृतिका बच्चों के जन्म से इतनी खुश हैं कि वह रोने लगती हैं। अरमान उन्हें चुप कराते हैं।
बता दें कि कृतिका मलिका ने भी 6 अप्रैल की सुबह बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने जयैद मलिक रखा है। अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट थीं। कृतिका की प्रेग्नेंसी नेचुरल थी और पायल ने IVF के जरिए बेबी कंसीव किए थे। इन नौ महीनों में पायल को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा था। वैसे तो डॉक्टरों ने उनकी डिलीवरी डेट 27 मई बताई थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
जुड़वा बच्चे होने के कारण उनके पेट में लगातार दर्द हो रहा था और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी थी। पायल का पहले भी 7 साल का बेटा है जिसका नाम चिरायू मलिक है। कृतिका और पायल मिलकर उसका ख्याल रखती हैं। चिरायू पायल के साथ-साथ कृतिका को भी मम्मा बुलाता है और दोनों को बराबर प्यार करता है।