अरमान मलिक यूट्यूब की दुनिया में अपना काफी नाम बना चुके हैं। साथ ही अरमान पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। पायल मलिक और कृतिका मलिक भी अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी हर एक अपडेट शेयर करती हैं,और यूजर्स से मिल रहे फीडबैक को भी बताते हैं। अप्रैल में यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने तीन बच्चों को जन्म दिया था।
जहां पायल ने अपने जुड़वा बच्चों अयान और तुबा को जन्म दिया था, वहीं कृतिका ने बेटे जैद के जन्म के साथ मदरहुड को अपनाया था। अब खबर आ रही है कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक मां बनने जा रही हैं। इस बात का खुलासा खुद कृतिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में किया है।
दोबारा मां बनने जा रही हैं कृतिका मलिक
दरअसल कृतिका मलिक ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘आप सभी के लिए गुड न्यूज हैं, समझ नहीं आ रहा कैसे बताऊं। मैं दोबोरा मां बनने जा रही हूं। मैं प्रेग्नेंट हूं।’ इसके बाद वह अरमान मलिक को इस बात की जानकारी देती हैं और इसके बाद बाकी सभी घर वालों के साथ वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करती हैं।
इस पर पायल और अरमान को छोड़कर बाकी सभी घर वाले कृतिका को बोलते हैं कि कम से कम जैद को 6 महीने का तो हो जाने देती। इसके बाद कृतिका डॉक्टर से मिलने के लिए निकल जाती हैं। व्लॉग में आगे पायल कृतिका से कहती हैं कि वह उनसे नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी। इसके बाद चीकू कहता है कि वह अपनी मां पायल के साथ घर छोड़कर चला जाएगा।
अरमान ने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं
आपको बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली वाइफ पायल मलिक हैं, जिनसे उन्होंने 2011 में शादी की थी। वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं, जिनसे वह 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं हाल ही में कृतिका और पायल ने दावा किया था कि अरमान ने 17 साल की उम्र में पायल से भी पहले एक शादी की थी। इतना ही नहीं पहली पत्नी से उनके बच्चे भी हैं। अरमान की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा है।