अपनी दो शादियों के लिए मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। यूट्यूबर अपने परिवार के साथ अपनी रोजाना की जिंदगी को लोगों के साथ व्लॉग के जरिए शेयर करते रहते हैं।

मलिक परिवार के दिन में कई सारे व्लॉग शेयर करता है। जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी की जानकारी और यूजर्स से मिल रहे फीडबैक को भी बताते हैं। अप्रैल में यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने तीन बच्चों को जन्म दिया था। जहां पायल ने अपने जुड़वा बच्चों अयान और तुबा को जन्म दिया था, वहीं कृतिका ने बेटे जैद के जन्म के साथ मदरहुड को अपनाया था।

बच्चों के जन्म के बाद से ही मलिक परिवाक को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। मलिक परिवार पर काफी सारे आरोप लग रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बात की भी चर्चा है कि अरमान मलिक ने पायल और कृतिका से पहले भी एक शादी की थी। इस बात का खुलासा अरमान की दोनों पत्नियों ने अपने व्लॉग में की है।

अरमान मलिक ने की है तीन शादियां

पायल और कृतिका ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है। जिसमें दोनों काफी भड़कती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में पायल कहती हैं कि बाहर के लोग बार-बार फूट करो राज करो की नीति अपना रहे हैं और हमारे लोग हम पर ही सवाल उठा रहे हैं। हम आपको बता दें कि अरमान की जो पहली शादी हुई थी, वह 17 साल की उम्र में हुई थी। उनकी नहीं बनी वो दोनों अलग हो गए। उस वक्स हमारे पास जो था हमने दे दिया तलाक के केस में। वहां सब क्लियर हो गया। कल को मेरी और अरमान की नहीं बनी तो हम भी अलग हो जाएंगे।

सुमित्रा से तलाक के बाद की थी पायल से शादी

इस पर कृतिका भी कहती हैं कि अगर कल को मेरी भी नही बनी तो मैं भी अलग हो जाउंगी। पायल आगे कहती हैं कि पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहता। ना वो रही और ना हम रहेंगे। हमारे व्लॉग हर कोई देखता है। वो भी देखती होंगी। अगर उन्हें कोई परेशानी होगी तो वो आ जाएंगी यहां पर। तुम कौन होते हो हमारे ऊपर सवाल उठाने वाले। बता दें कि अरमान मलिक की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा था। जिससे अरमान मलिक के दो बच्चे हैं।

ऐसे हुई पायल से शादी

सुमित्रा से तलाक के बाद पायल की मुलाकात साल 2011 में अरमान से हुई थी। पायल जिस बैंक में काम करती थीं वहीं अरमान का खाता था। अपने बैंक के काम के सिलसिले में अरमान की पायल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और दोनों उसी साल शादी के बंधन में बांध गये थे। पायल मलिक और अरमान को एक बेटा चिरायू मलिक भी है। इसी दौरान उनकी कहानी में एंट्री होती है दूसरी पत्नी कृतिका की।