यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक के बच्चों के नाम सामने आ गए हैं। पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बेटे की मां बनीं जिसका नाम जैद मलिक रखा गया था। अब लगभग 20 दिन बाद पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और इन बच्चों के नाम भी सामने आ गए हैं। पायल ने सी-सेक्शन के जरिए एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है।

कृतिका मलिक ने किया जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा

28 अप्रैल 2023 को अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए लेटेस्ट व्लॉग कृतिका मलिक ने पायल के जुड़वा बच्चों के नाम बताए हैं। कृतिका ने बताया कि बेटे का नाम अयान मलिक और बेटी का नाम तूबा मलिक है। तूबा अभी प्रीमैच्योर है इसलिए उसे जल्दी रिकवरी के लिए NICU में रखा गया है। अयान अपनी मां के साथ है और कृतिका तूबा से मिलने भी जाती हैं और उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करती हैं।

कृतिका मलिक ने पायल के बच्चे को कराया ब्रेस्टफीड

वीडियो में कृतिका बताती हैं कि पायल के बच्चे अयान को उन्होंने ब्रेस्टफीड कराया है, क्योंकि पायल को कफ है और डॉक्टर उन्हें सलाह दी है कि वो पायल के बच्चे को फीड करा सकती हैं। कृतिका 22 दिन पहले ही मां बनी हैं और अपने बेटे जैन के साथ पायल और पायल के बच्चों का वो खूब ध्यान रख रही हैं। वहीं कृतिका की मां पायल का ध्यान रख रही हैं और उनके लिए खाना लाने की जिम्मेदारी ली है।

26 अप्रैल को पायल ने पोस्ट करके ट्विन बेबी होने की जानकारी शेयर की थी। पायल को पहले से एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है।