Yodha VS Bastar Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। सिद्धार्थ इस फिल्म में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में हैं, इसमें वह दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ पहली बार नजर आ रहे हैं। फिल्म की शुरुआत भी धीमी हुई और चौथे दिन भी इसका कलेक्शन काफी कम रहा। चौथे दिन Yodha ने महज 2.15 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं बात ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की करें तो फिल्म ने चार दिनों में कुल 2.24 करोड़ कमाए हैं।

फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई में तीसरे दिन उछाल आया था, जिसमें चौथे दिन काफी गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने पहले दिन ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया और Yodha का कलेक्शन 5.75 करोड़ रहा।

तीसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसके कलेक्शन में अच्छा खासा उछाल देखा गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ने 7 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन चौथे दिन इसकी रफ्तार फिर धीमी हो गई और फिल्म का कलेक्शन 2.15 करोड़ में आकर सिमट गया। चार दिनों में फिल्म ने कुल 17.51 करोड़ का बिजनेस किया है।

‘बस्तर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने पहले दिन 4 लाख का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 75 लाख का बिजनेस किया था। तीसरे दिन 85 लाख और चौथे दिन 24 लाख। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 2.24 करोड़ हो गया है।

आपको बता दें कि ‘योद्धा’ फिल्म को पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है। ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर आर माधवन-अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से हो रही है। हालांकि उस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए हैं। ‘शैतान’ के मुकाबले ‘योद्धा’ का कलेक्शन काफी कम है।

अगर ‘योद्धा’ के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी, राशि खन्ना के अलावा रॉनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है और ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है।