बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज को तीन का वक्त हो चुका है। इसके जरिए एक्टर दिशा पाटनी और एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। इसमें एक्टर को कमांडो की भूमिका में देखा गया। फिल्म में उनका एक्शन अवतार फैंस और दर्शकों को खूब भाया। पॉजिटिव रिस्पांस के बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी देखने के लिए मिली है लेकिन, अब तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। चलिए बताते हैं इसने पहले वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया है।
‘योद्धा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.1 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल दर्ज की गई। इसने पहले शनिवार को 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसने रिलीज के तीसरे दिन यानी कि पहल संडे को अच्छी खासी कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मानें तो ‘योद्धा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 7 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ ‘योद्धा’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 16.85 करोड़ रुपए पहले वीकेंड हो गई है।
‘शैतान’ से मिल रही टक्कर
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ को अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से टक्कर मिल रही है। ‘शैतान’ की रिलीज को 10 दिन का वक्त हो चुका है और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस कर रही है। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई महज 10 दिनों में ही कर लिया है। इसके आगे ‘योद्धा’ का कलेक्शन काफी कम है।
बहरहाल, अगर ‘योद्धा’ के कलेक्शन की बात की जाए तो इसमें सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ रॉनित रॉय अहम भूमिका में हैं। इसमें एक प्लेन हाईजैक की कहानी को दिखाया गया है, जो देश के लिए आतंकवाद से लड़ते हैं। इससे सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने बॉलीवुड में डायरेक्शन में डेब्यू किया है।