Yeh Rishta Kya Kehlata Spoiler Alert: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त काफी सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त दर्शकों के फेवरेट कार्तिक और नायरा के जीवन में काफी सारे अप एंड डाउन्स दिखाए जा रहे हैं, जिससे शो में रोचकता बनी हुई है। अब इस बार कार्तिक के सामने सच्चाई सामने आने वाली है कि उसकी नायरा जिंदा है। शो में अभी तक दिखाया गया है कि वह (कार्तिक) अपने बेटे कायरव के साथ गेम्स खेलता है लेकिन कार्तिक इस बात से अंजान है कि कायरव ही उसका बेटा है।

शो में एक तरफ कार्तिक ने फैसला ले लिया है कि वह वेदिका से शादी कर लेगा। तो दूसरी तरफ नायरा को इस बारे में जब पता चलता है तो वह बहुत दुखी हो जाती है। शो में ऐसा दिखाए जाने के बाद अब आगे क्या होगा? अब शो में कायरव कार्तिक को फोन मिलाएगा लेकिन कार्तिक कायरव का फोन अवॉइड करेगा, क्योंकि उसे कायरव बहुत प्यारा है पर अब वह नहीं चाहता कि वह घरवालों को और परेशान करे। ऐसे में कार्तिक सब चीजों से दूर जाने की कोशिश करेगा।

लेकिन कायरव उसे पापा कहते हुए फोन पर फोन करता रहेगा। इसके बाद जब कार्तिक फोन उठाएगा। तो उसे कुछ ऐसा सुनाई देगा जो कि कार्तिक के लिए सरप्राइजिंग होगा। दरअसल, नायरा को जब कार्तिक की शादी का पता चलेगा तो वह अपना मन हलका करने के लिए अपने नृत्य का सहारा लेगी। वह अपने घुंघरू बांधकर नाच रही होगी। तभी नायरा का बेटा कार्तिक को फोन करेगा।

वहीं कार्तिक जब फोन उठाएगा तो उसे नायरा के घुंघरुओं की आवाज आ जाएगी। बस ये एक हिंट उसे नायरा से मिला देगी। ऐसे में इस शो को पसंद करने वाले फैंस इस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)