Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड स्टार्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रातोंरात शो से बाहर कर दिया गया। दोनों सितारों की जगह नए कलाकारों ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। गर्विता सधवानी ने प्रतीक्षा होनमुखे की जगह ली है और रूही का किरदार निभा रही हैं वहीं शहजादा धामी की जगह रोहित पुरोहित ने ले ली है और अब वो अरमान का रोल निभाएंगे। शहजादा धामी को निकालने के पीछे की वजह बताई गई उनका अनप्रोफेशनल बिहैवियर। खबरों के मुताबिक मीटिंग बुलाई गई और 15 मिनट में दोनों को शो छोड़ने को कहा गया। शहजादा को जब निकालने की बात कही गई वो मीटिंग छोड़कर चले गए वहीं प्रतीक्षा होनमुखे इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

खबरों के मुताबिक प्रतीक्षा और शहजादा को निकालने के पीछ कई वजहें थीं, पहली तो शहजादा शो के क्रू मेंबर्स को मिसट्रीट करते थे और उनसे खुद को सर बोलने को कहते थे, वहीं प्रतीक्षा के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां और एक दूसरे के मेकअप रूम में लंबा समय बिताने की वजह से शो से जुड़े लोग परेशान थे दोनों कमरे में रहते थे और शूट के लिए हमेशा लेट करते थे। शो की जब शुरुआत हुई तभी शहजादा और शो की टीम के बीच कहा-सुनी हुई थी और धीरे-धीरे चीजें सिर के ऊपर से निकल गई। हालांकि अब शो से जुड़े एक सूत्र ने असल वजह का खुलासा किया है जिसकी वजह से रातोंरात दोनों सितारों को शो से बाहर कर दिया गया।

‘बाहर चलिए, ये सही नहीं है यार…’ पैपराजी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे

शो जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जब अभीरा का अस्पताल वाला सीन चल रहा था, तो प्रतीक्षा हंस रही थीं उन्हें मना किया गया क्योंकि सीरियस सीन की शूटिंग थी और डिस्टर्ब हो रहा था। लेकिन प्रतीक्षा को गुस्सा आ गईं और वो मेकअप रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उनके कथित बॉयफ्रेंड शहजादा भी अंदर आ गए और दोनों ने शूटिंग करने से मना कर दिया। उन्होंने ये भी कह दिया कि जब तक उस असिस्टेंट डायरेक्टर को निकाला नहीं जाएगा वो शूटिंग नहीं करेंगे।

जल्द शादी करने वाली हैं कंगना रनौत? वेडिंग ड्रेस का भी दे दिया है ऑर्डर

जब ये बात राजन शाही तक पहुंची तो उन्होंने शहजादा और प्रतीक्षा को शो से बाहर निकालने का फैसला कर लिया, और नई स्टारकास्ट के साथ मॉकशूट भी कर लिया। राजन शाही ने हमेशा ये बात क्लियर की है कि उनके लिए शो से बड़ा कोई नहीं है।