Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 4 March 2024: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अरमान और अभीरा खुशी से साथ डांस करते हैं, इस बीच अभीरा अरमान से कह देती है कि उसे तो अरमान से प्यार नहीं होगा लेकिन अरमान को जरूर एक साल में उससे प्यार हो सकता है। रूही ये सब सुन रही होती है, अभीरा का जवाब देते हुए अरमान कहता है कि उसे अभीरा से प्यार नहीं होगा, हालांकि रूही को ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है और वो रोने लगती है। अरमान उससे कहता है कि वो उसके छोटे भाई की बीवी है और उसे इस रिश्ते का सम्मान करना चाहिए। लेकिन रूही कहती है कि कोई बीच का रास्ता अपना लेना चाहिए जिससे घरवालों को बुरा भी न लगे लेकिन अरमान इस बात पर काफी नाराज होता है।
वहीं दूसरी तरफ अभीरा की बात मानकर दादी चारू के इंटर्नशिप के लिए मान जाती हैं और चारू को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अभीरा और अरमान से सॉरी बोल देती है। वो ऑफिस जाने लगती है मगर उसके बॉस के सामने उसके पिता पहुंच जाते हैं और वो उन्हें चारू को जॉब से निकालने की बात कहते हैं लेकिन देव नहीं मानता और कहता है कि ये उसका ऑफिस है।
अरमान और रूही के झगड़े को अभीरा सुलझाना चाहती है, वो अरमान से रूही को सॉरी बोलने के लिए कहती है, अरमान रूही से सॉरी बोल तो देता है लेकिन वो कहता है कि वो अभी भी अपनी बात पर कायम है और रूही की बातों से एग्री नहीं करती है। वहीं दूसरी तरफ घर में फंड एकट्ठे करने के लिए फंक्शन होता है और अभीरा और दादीसा साथ में कठपुतली डांस करती हैं, सभी लोग ये देखकर हैरान रह जाते हैं।
फंक्शन में सभी दादीसा की तारीफ करते हैं और इसके बाद अरमान और अभीरा के साथ रूही भी कठपुतली वाला डांस करती है। फंक्शन में सभी खुश होते हैं, मगर रूही को दुल्हन की तरह तैयार हुए देखकर लोग उसे ताने मारते हैं, लोग कहते हैं कि इसे देखकर लगता नहीं है कि इसे अपने पति के जाने का जरा सा भी गम है। अरमान उस शख्स को थप्पड़ जड़ देता है लेकिन अभीरा कहती है कि वो सही तो कह रहे हैं। इसके बाद दादीसा को भी एहसास होता है कि वो रूही के साथ ज्यादती कर रही हैं। दादीसा रोहित की तस्वीर पर हार चढ़ा देती हैं और रूही की मांग में लगा सिंदूर भी अपने हाथ से मिटा देती हैं। रूही फूट फूटकर रोने लगती है।
देखना दिलचस्प होगा कि रोहित कभी लौटकर आता है या फिर अब रूही अरमान के करीब जाने की कोशिश करेगी।