Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 August Preview Episode Online: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। नायरा-कार्तिक के मिलन का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है। शो में इन दिनों चल रहे ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि नायरा-कार्तिक जल्द ही एक होने वाले हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कायरव की तबीयत खराब है। अपने बेटे की अच्छी सेहत के लिए नायरा मंदिर में जाकर पूजा करती है। अंजाने में नायरा का साथ इस पूजा में कार्तिक भी देता है।

शो में आज दिखाया जाएगा कि नायरा कायरव के लिए मंदिर में पूजा करने जाती है। जहां पर गोयंका परिवार वेदिका-कार्तिक के लिए पूजा करने के लिए आते हैं। कार्तिक अपने परिवार के साथ मंदिर में आगे खड़ा होता है तो वहीं नायरा पीछे होती है। कायरव के लिए नायरा मंदिर में कलश और सिक्का चढ़ाती है। जिसपर दादी की नजर पड़ जाती है। दादी कहती है कि यह सिक्का मंदिर में तब चढ़ाया जाता है जब किसी के बेटे की तबीयत ज्यादा खराब होती है। ऐसे में दादी कहती हैं कि जिस बच्चे की तबीयत खराब हो, वह जल्दी ठीक हो जाए।

वहीं दादी की थाल में रखी चुनरी हवा के कारण उड़ जाती है। चुनरी उड़ जाने से दादी परेशान हो जाती हैं। जिस पर कार्तिक कहता है कि परेशाम होने की जरूरत नहीं है, वह चुनरी लेकर आता है। वहीं दूसरी ओर नायरा को पीछे से आदित्य रोक लेता है। आदित्य को देखकर नायरा घबरा जाती है और वहां से चली जाती है।

अब शो में कल दिखाया जाएगा कि आदित्य भागकर कार्तिक के पास आएगा और उसे नायरा के जिंदा होने का सच बता देगा। जिसके बाद वेदिका अपने मेहंदी लगे हाथों को धो देती है। आने वाले एपिसोड में कार्तिक-नायरा का मिलन देखने के लिए फैन्स उत्साहित हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)