Yeh Rishta Kya Kehlata Hai written update: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, शो में दिखाएंगे कि अक्षरा पिकनिक से गायब हो जाती है, वो प्रेग्नेंट भी है इसलिए सभी की हालत खराब हो जाती है, खासकर अभिमन्यु बदहवास सा हो जाता है। आरोही वीकेंड पर ट्रिप पर जाना चाहती थी जिससे वो पूरी तरह से हेल्दी हो सके और गर्भवती हो सके। अभि एक पारिवारिक पिकनिक का प्लान बनाता है जिससे आरोही की योजना बर्बाद हो जाती है।
बस में पूरा परिवार मजे लेते हुए पिकनिक के लिए रिजॉर्ट पहुंचते हैं। सभी खुश हैं और बस में भी मजे करते हुए जाते हैं। अभिमन्यु अक्षरा और आरोही को खास सीट देता है, अभि और अक्षू पिकनिक के दौरान खूब डांस करते हैं। पूरा परिवार खूब सारे गेम्स भी खेलता है। वहीं महिमा और कायरव एक दूसरे को इग्नोर करते हैं।
ऐसे ही एक मजेदार खेल के दौरान महिमा और कायरव को एक ही गेम खेलने की चिट मिलती है, महिमा इस गेम का हिस्सा बनने से इनकार कर देती है। इस पर कायरव कहता है कि अगर इतनी नफरत है उससे तो वो यहां रसे चला जाएगा। इस पर महिमा कहती है कि उसे भी चले जाना चाहिए।
गायब हो जाएगी अक्षरा
आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि अक्षु एक बच्चे को सुनसान इलाके की ओर जाते हुए देखती है। वह बच्चे का पीछा करती है और गायब हो जाती है। दूसरी तरफ पूरा घर परेशान है, अभिमन्यु, अखिलेश और मनीष सभी अक्षरा को खोजते हैं लेकिन वो कहीं नहीं मिलती है, देखना दिलचस्प होगा कि अक्षरा कहां मिलती है और उसके जीवन में अब क्या परेशानी आती है। फिलहाल तो अभिमन्यु, अक्षरा को ढूंढ़ने में पूरी जान लगा रहा है और काफी ज्यादा परेशान भी है।