YRKKH Update 26th Feb: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के चौथे जनरेशन की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है। शो में अक्षरा की बेटी अभीरा की कहानी दिखाई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से शो में युवराज का किस्सा चल रहा था, लेकिन अब शो की कहानी आगे बढ़ गई है। पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि युवराज ने अरमान की मां को किडनैप कर लिया और अभीरा से कहा कि अगर वो अरमान और उसके घरवालों की सलामती चाहती है तो उसके साथ दुबई चले, अभीरा के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता तो वो मान जाती है।
अभीरा शराब पीकर घर में हंगामा करती है जिससे दादीसा उससे नाराज हो जाए और खुद उसे घर से निकाल दें। वही होता है दादीसा अभीरा को घर से निकाल देती हैं, लेकिन अभीरा जाने से पहले ये बात कोड में अरमान के पुलिस पिता को बता देती है। अब अभीरा दुबई जाने के लिए निकलती तो है लेकिन अरमान के पिता उसे बचाने की कोशिश करते हैं। मगर वो अभीरा को नहीं बचा पाते हैं, और युवराज, अभीरा को लेकर गायब हो जाता है। उधर रूही भी अरमान को अभीरा का सच बता देती है और अरमान भी रूही के साथ अभीरा को बचाने निकल पड़ता है।
रास्ते में रूही को अभीरा का कंगन मिलता है, जो अभीरा ही रास्ते भर गिराती हुई चलती है जिससे की उसके घरवाले उसे ढूंढ़ लें। वहीं युवराज और अभीरा में भी हाथापाई होती है और वो अभीरा का पुराना मंगलसूत्र तोड़ देता है। युवराज कहता है कि अब ये शादी कल दुबई में नहीं अभी होगी। रूही और अरमान को अभीरा का मंगलसूत्र भी मिलता है, इसके बाद दोनों को अभीरा का दुपट्टा भी जंगल में मिलता है। युवराज जबरन अभीरा को सिंदूर लगाने की कोशिश करता है लेकिन सही समय पर रूही और अरमान पहुंच जाते हैं और अभीरा को युवराज से बचा लेते हैं। अरमान के हाथ से सिंदूर अभीरा की मांग में गिर जाता है ये देखकर रूही को दुख होता है। अरमान जंगल में युवराज की खूब धुलाई करता है। युवराज, अभीरा पर गोली चलाने की कोशिश करता है अरमान उसे बचाने के लिए उसे गले लगा लेता है, तभी पुलिस आती है और युवराज को पकड़कर ले जाती है।
कल क्या आएगा?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारू के बॉस उसे घर तक ड्रॉप करने आते हैं, दादीसा चारू को गाड़ी से उतरते देख लेती हैं और उससे सवाल करती हैं कि उसके साथ वो आदमी कौन था? अभीरा बीच में आ जाती है और बताती है कि वो चारू और उसके बॉस थे। ये सुनकर वो अभीरा से बहुत नाराज होती हैं, और कहती हैं कि उसने इतनी बड़ी बात क्यों छिपाई? वहीं अरमान को पता चलता है कि अभीरा ने इतनी बड़ी बात छिपाई थी तो वो भी अभीरा से नाराज होता है और दोनों में तकरार हो जाती है। अभीरा अरमान से कहती है कि ज्वाइंट फैमिली का मतलब ये नहीं होता है कि पूरा घर एडजस्ट करे। लेकिन अरमान का कहना है कि दादीसा को नहीं पसंद है कि उनके घर की बेटियां काम करें इसी बात पर दोनों में तकरार हो जाती है।