टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और अभिमन्यु के रास्ते बहुत पहले ही जुदा हो चुके थे। अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ने जा रहे हैं। अभि, आरोही संग सगाई कर रहा है और वहीं दूसरी तरफ अक्षरा भी शादी करने वाली है। अभिनव, अक्षरा के बालों में रंग सिंदूर लगाकर सात जन्मों तक उसका साथ देने की कसम खाता है और वह भी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाती है।

गोयनका और बिरला परिवार अभि और आरोही के लिए खुश हैं। दोनों की सगाई हो जाती है और अभि, आरोही को सम्मान देने और बेहतर इंसान बनने का वादा करता है। दोनों एक दूसरे से बात करते हैं और कभी रोहन और कुछ वर्कर्स उन्हें सगाई की बधाई देते हैं और उन्हें बेस्ट बिरला कपल कहते हैं। आरोही फैसला करती है कि अब वह कभी अभि पर शक नहीं करेगी। रोहन उनसे कहता है कि दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करना चाहिए।

अक्षरा और अभिनव की बात करें तो अभिनव अपने बेटे अभीर को लेकर परेशान होता है, उसकी तबीयत ठीक नहीं होती। अक्षरा उसे लेकर अस्पताल जाने का फैसला करती है। लेकिन अभीर अस्पताल जाने से इनकार करता है। अभीर सोचता है कि अगर वह अस्पताल गया तो वहां उसे फुटबॉल खेलने नहीं दी जाएगी। वह अक्षरा का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। अभिनव उसे पूछता है कि क्या उसकी तबीयत ठीक है और वह झूठ कह देता है।

गोयनका परिवार अभीर के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान करेगा। अभीर के केक से लेकर डेकोरेशन तक बहुत अच्छी होने वाली है। परिवार के लोग उसका बर्थडे प्लान कर रहे होंगे तो अभीर को वहां से भेज देंगे जिससे वह नाराज हो जाएगा। वह रूही के पास जाकर शिकायत करेगा और कहेगा कि किसी को उसका जन्मदिन याद नहीं।

अभि, अभीर को लेकर परेशान होता है और भगवान से उसकी सेहत के लिए प्रार्थना करता है। वहीं अभिनव, अक्षरा को सरप्राइज देता है और कहता है कि अगर वह थक गई है तो उसे आराम करना चाहिए। वह अक्षरा से अपने प्यार का इजहार करता है और कहता है कि वह उसके लिए सबकुछ है।