Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर और चारू एक-दूसरे को पसंद करते थे, कियारा भी मन ही मन अभीर को चाहती थी। चारू के पिता संजय ने उसकी मां को तलाक की धमकी दी तो चारू अपनी ही शादी से भाग गई और अभीर उसका इंतजार करता रहा। गुस्से में अभीर ने कियारा से शादी कर ली। अब कियारा तो अभीर को बहुत चाहती है लेकिन अभीर के मन में अभी भी चारू के लिए प्यार है, चारू भी अभीर को चाहती है। जब से अभीर को पता चला है कि चारू अपने पापा की वजह से घर से भागी है वो चारू को फिर से अपना बनाना चाहता है। दोनों कियारा से छिपकर मिलते हैं, चोरी-छिपे बातें करते हैं। यहां तक कि दोनों ने होटल में मिलने का प्लान भी बनाया था।
गणगौर से एक रात पहले चारू अभीर से फोन करके कहती है कि वो कियारा के साथ नहीं बल्कि उसके साथ गणगौर का त्यौहार मनाए। चारू कहती है कि कियारा को समझ जाना चाहिए कि वो और अभीर एक दूसरे को प्यार करते हैं और कियारा को उसे छोड़ देना चाहिए तभी तीनों खुश रह पाएंगे।
अभीर भी प्लानिंग में साथ देता है और वो कहता है कि वो चारू के साथ ही गणुतगौर मनाएगा, मगर फैमिली वालों के बीच अभीर कुछ बोल नहीं पाता और कियारा के साथ गणगौर का त्यौहार मनाता है। पास खड़ी चारू बहुत हर्ट होती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की होगी मौत
जहां एक तरफ चारू, कियारा और अभीर का लव ट्रायंगल लोगों को लुभा रहा है वहीं दूसरी तरफ सीरियल में रोहित की मौत होने वाली है। अभीरा और अरमान के बच्चे की सरोगेट मां बनीं रूही इस वक्त प्रेग्नेंट है, उसका बेटा दक्ष भी अभी छोटा है मगर एक बार फिर रूही की जिंदगी में तूफान आएगा। उसके पति की मौत हो जाएगी। जाते-जाते रोहित अपने भाई अरमान से रूही और दक्ष का ख्याल रखने को कहते हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि रूही अब अरमान और अभीरा के बीच आएगी। अभीरा और अरमान में गलतफहमियां बढ़ेंगी और दोनों के बीच एक और सेपरेशन ट्रैक आएगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है देखते हुए फैंस को लगता है कि मेकर्स पुरानी कहानी रिपीट कर रहे हैं, यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं। आपको ये शो कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएगा।