स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभि और अक्षरा के रिश्ते को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इस वक्त सीरियल में धूम-धाम से अक्षु और अभि की शादी की रस्में चल रही हैं। लेकिन शादी से पहले भी दोनों के जीवन में दिक्कतें आ रही हैं।
संगीत के बीच आरोही का मंजरी के एक्सीडेंट वाला सच सबके सामने आ चुका है। मगर आरोही को बचाने के लिए अक्षरा सारा इलजाम अपने सिर ले लेती। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले जाने लगती है तो अभि आकर उसे बचा लेचा है।
मंजरी से केस वापस लेने को कहेगा अभि: अभि मंजरी से कहेगा कि जिसका एक्सीडेंट हुआ, वो यहां सही सलामत खड़ी है। इसके बात मंजरी भी कहती है कि वो केस नहीं करना चाहती, फिर अभि पुलिस को वापस जाने के लिए कहता है। इसके बाद आरोही और अक्षु, अभि को थैक्स कहते हैं, लेकिन वो आरोही पर भड़क जाता है।
जिसके बाद आरोही का गुस्सा अभि पर फूटता है। वो उसे कहता है कि उसने मां को खोया है और वो ये दर्द जानती है। तुम्हारी जगह अगर कोई और होता तो पता नहीं मैं क्या करता। अभि गुस्से में पूरे गोयनका परिवार पर चिल्लाता है और आरोही की सच्चाई बताता है। वो कहता है कि आरोही हमेशा अक्षु को इमोशनल ब्लैकमेल करती है, मगर आप लोग उसे कुछ नहीं कहते। कई सालों पहले भी वो आरोही के कारण ही घर छोड़कर गई थी, लेकिन तब भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा था।
शादी के लिए अभि ने रखी शर्त: इसके बाद अभि कहता है कि वो अक्षरा से शादी करेगा, लेकिन एक शर्त पर। शादी के किसी भी फंक्शन पर आरोही मौजूद नहीं रहनी चाहिए। ये बात सुन पूरा परिवार परेशान हो जाता है और अक्षरा भी हैरान रह जाती है। वहीं मेहंदी सेरेमनी के दौरान सब नाच रहे होते हैं। अभि देखता है कि जहां अक्षरा नाच रही होती है, वहां का झूमर गिरने वाला होता है। झूमर गिरने से पहले ही आरोही अक्षरा को धक्का दे देती है, जिससे अक्षु बच जाती है, लेकिन आरोही घायल हो जाती है।