स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अभि और अक्षरा की शादी का ट्रैक चल रहा है। काफी परेशानियों के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन उनकी खुशियों को जल्द ही नजर लगने वाली है। महिमा के कारनामों के कारण दोनों की शादी में रुकावटें आ सकती है।

अब तक दिखाया गया कि संगीत सेरेमनी के बीच अभि अक्षु को सरप्राइज देने के लिए कुमार सानू को लाता है। लेकिन ये सब देख हर्ष गुस्से से आग बबूला हो जाता है और अभि को खरी खोटी सुनाता है। वहीं डांस कॉम्पिटिशन में अक्षु अभि को चीटिंग करके हरा देती है, जिससे बिरला परिवार का मुंह बन जाता है। हालांकि अभि सबको हंसा देता और इससे अक्षरा को भी खुशी मिलती है।

बिलरा परिवार दोनों के रिश्ते से खुश नहीं है और अक्षरा को खरी खोटी सुनाने में लगा है। वहीं हर्ष बिरला भी अभि को उसके खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश कर रहा है। वो कहते हैं कि तुम हर समय अक्षरा का नाम जपते हो और उसने तुम्हारे साथ चीटिंग की। अभि भी उनकी बात सुनकर भड़क जाता है और अक्षु को चीटर बुलाता है।

वो उसे कहता है कि वो सिर्फ देखने में शरीफ है, लेकिन अंदर से एक नंबर की चीटर है। इसपर अक्षरा कहती है कि उसने परिवार को जिताने के लिए थोड़ी सी चीटिंग की है। जिसपर अभि का शक उसपर और भी बढ़ जाता है और वो हर्ष की बाते सोचने लगता है। उसे याद आता है कि हर्ष ने जो कहा था वो सही था।

वहीं दूसरी तरफ महिमा इन्वेस्टिगेटर को आरोही के खिलाफ चिट्ठी दे चुकी है। वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी और अक्षरा की पोल खोलना चाहती है। उसे पता है कि अक्षरा आरोही से हुए एक्सीडेंट के बारे में जानती है। इसके लिए वो ये चाल चल रही है। वो अभि और बिरला परिवार को उसके खिलाफ करना चाहती है।

आरोही की खुलेगी पोल: महिमा की चली हुई चाल सफल हो जाएगी और इंवेस्टिगेटर संगीत के बीच आकर आरोही की सच्चाई बता देगा। वो मंजरी के एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज लेकर आएगा और कहेगा कि कार में दो लड़किया थीं। कार के नंबर से मालिक का भी पता लगाया जा सकता है। ये सुनकर अभिमन्यु पूछता है कि क्या वो अब तक मालिक का पता नहीं लगा पाए हैं, इसपर इनवेस्टिगेटर कहता है कि कार का मालिक कोई और नहीं आरोही गोयनका है। ये बात सुनकर हैरान रह जाता है।