राजन शाही के लोकप्रिय सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में पिछले कई दिनों से अभि और अक्षरा की शादी की धूम है। शादी की रस्मों के बीच कई अड़चने आईं और आ रही हैं। शादी से पहले आरोही का सच और फिर उसका चले जाना। अब जब अक्षरा दुल्हन बनने जा रही है तो उसका शादी का जोड़ा गायब हो गया। जिसे ढूंढने के लिए अभि जाता है और आरोही भी उसके पीछे जाती है। गुरुवार का एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, शो में कई ट्विस्ट आने वाले हैं।

अभि और आरोही रास्ते में फंस जाएंगे, दोनों को लेने के लिए अक्षरा हॉट एयर बलून से वहां पहुंचेगी। हॉट एयर बलून में एक साथ तीन लोग नहीं आ पाएंगे, जिसके बाद आरोही कार से जाने का फैसला लेगी। फिर अक्षरा और अभि बलून से शादी वाली जगह पहुंचने के लिए निकलते हैं।

जैसे ही अभि और अक्षरा हॉट एयर बलून में रिजॉर्ट पहुंचने वाले होते हैं, तूफान शुरू हो जाता है। तेज हवा के कारण हॉट एयर बलून का बैलेंस बिगड़ने लगता है। वहीं शादी की सारी सजावट भी खराब होने लगती है। कुछ ही देर में तूफान शांत होता है और दोनों रिजॉर्ट पहुंचते हैं।

अभि को वहां नहीं देख हर्ष और बाकी लोगों का गुस्सा फूटता है। वो कहते हैं कि अक्षरा के लिए दूल्हा नहीं लहंगा ज्यादा जरूरी है। हर्ष, बिरला से कहता है कि उसका बेटा पहले अभी से अपनी होने वाली पत्नी के बस में है। मंजरी उसे कहती है कि आप शांत हो जाइये, अभी जल्द आ जाएगा। वहीं महिमा कहती है कि उसे नहीं लग रहा ये शादी हो पाएगी। उसकी बात सुन गोयनका और बिरला परेशान हो जाते हैं।

Also Read
इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur ने बाथ टब में बैठ कराया फोटोशूट, वायरल हो रहीं ये Photos

अक्षरा और अभि की शादी में जितनी दिक्कतें आई, उतनी ही खास इनकी शादी होने वाली है। अक्षु एक दम राजकुमारी की तरह सजेगी और उसका अभि उसे लेने घोड़ी पर नहीं बल्कि बुलेट पर आएगा। बारात देख अक्षरा खुश हो जाएगी।आने वाले एपिसोड में दोनों की शादी दिखाई जाएगी। अब देखना होगा कि क्या दोनों की शादी हो पाएगी या कोई नई मुसीबत आ खड़ी होगी?