स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों और भी लोकप्रिय हो गया है। एक तरफ अभिमन्यु और अक्षरा की शादी और दूसरी तरफ आरोही का सच। इन सबके बीच गोयनका परिवार में काफी उथल-पुथल मच गई है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहंदी के फंक्शन में अभि को मेहंदी का डिजाइन चुनने के लिए कहते हैं, लेकिन वो अक्षरा के लिए खुद मेंहदी का डिजाइन बनाता है।
अक्षरा के हाथों में मेंहदी लगती है और अभि उसे सुखाने में मदद करता है। अक्षरा के डांस के वक्त झूमर उसपर गिरने वाला होता है, लेकिन आरोही की नजर उसपर पड़ जाती है। अभि भी झूमर को देख लेता है, लेकिन जबतक वो कुछ कर पाता झूमर गिर जाता है। आरोही अपनी जान की परवाह किए बगैर अक्षरा को धक्का दे देती है और खुद घायल हो जाती है। जिसपर अक्षरा उसे पूछती है कि उसने ऐसा कियो किया। वहीं अभि आरोही के घाव को साफ कर उसे मरहम लगाने को कहता है।
अभि मंजरी से कहता है कि अब उन्हें वापस जाना है, क्योंकि जयपुर के लिए पैकिंग करनी बाकी है। वो अक्षरा से उसके हाल पूछेगा। जिसपर वो कहेगी कि अब वो ठीक है और उसे किस करेगी। इसके बाद अभि अपने परिवार के साथ वहां से चला जाएगा।
पूरा परिवार जयपुर के लिए बस से जाने का फैसला करता है। उसका परिवार बस से इस रोड़ ट्रिप के लिए काफी उत्साहित होगा। अभि घर जाता है और नील उसे पैकिंग में उसकी मदद करने के लिए कहता है। फिर वो अभि कहता है कि अक्षरा और उसकी शादी खूब धूमधाम से होगी, जिसमें सब होगा, लेकिन वो खुश नहीं होंगे, क्योंकि अभि ने आरोही इसमें शामिल होने से मना कर दिया है।
आगे दिखाया जाएगा कि सभी जयपुर निकलने के लिए तैयार हैं, इसी बीच अक्षरा अभि को फोन करेगी और कहेगी कि दोनों परिवार जल्द ही जयपुर के लिए निकल जाएंगे। इसके बाद उसे आरोही का बॉक्स और चिट्ठी मिलेगी, जिसे पढ़कर वो चौंक जाएगी। चिट्ठी में आरोही के घर छोड़ने की बात लिखी होगी। आरोही घर छोड़कर चली जाएगी, जिसके लिए अक्षरा खुद को दोषी ठहराएगी।