Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 July Preview Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बीते कुछ दिनों से ड्रामैटिक मोड़ चल रहा है। दर्शकों को ऐसा लगता है कि अब नायरा-कार्तिक का मिलन होने ही वाला है, लेकिन शो का ट्रैक अलग ही मोड़ ले लेता है। जहां अभी तक कार्तिक नायरा के जिंदा होने के सच से अंजान है। वहीं दूसरी ओर अब जल्द ही उसके सामने नायरा के जिंदा होने का सच सामने आने वाला है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा की गलती उसे कार्तिक के करीब ले आएगी।

बीते एपिसोड में आपने देखा कि डॉक्टर कायरव की बीमारी को ठीक करने के लिए नायरा से भी उसकी पुरानी रिपोर्ट्स मांगते हैं। अपनी पुरानी रिपोर्ट्स के लिए नायरा काफी परेशान हैं क्योंकि पुराने डॉक्यूमेंट्स गोयंका हाउस में ही रह गए हैं। ऐसे में वह हॉस्पिटल स्टॉफ से पुरानी रिपोर्ट्स खोजने के लिए कहती है लेकिन वह लोग मना कर देते हैं। जहां एक ओर नायरा अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स के लिए परेशान होती है तो वहीं कार्तिक को किसी अनहोनी की आंशका होती है। कुछ गलत होने की आशंका कार्तिक को बैचेन करती रहती है।

आज के एपिसोड में मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं। आज आप देखेंगे कि नायरा अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स के लिए पुराने ईमेल को लॉगिन करेगी। इस ईमेल को कार्तिक ने बनाया था, जिसका पासवर्ड केवल नायरा और कार्तिक ही जानते थे। ईमेल लॉगिन होने पर वैरिफिकेशन मैसेज कार्तिक के मोबाइल पर जाता है। जिसे देखकर कार्तिक हैरान हो जाता है और कहता है कि इसका पासवर्ड तो केवल वह और नायरा ही जानते थे। ऐसे में कार्तिक सोचता है कि इसका मतलब यह है कि नायरा जिंदा है और भागकर वह हॉस्पिटल पहुंच जाता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कार्तिक खोज लेगा नायरा को? क्या वेदिका-कार्तिक की हो जाएगी शादी? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)