Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कई बड़े शो को टक्कर देते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम किया। राजन शाही के इस शो में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। अब उनके इस सीरियल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। अभीरा को मायरा की सच्चाई पता चल जाएगी कि वह उसकी ही बेटी है और ऐसे में वो अरमान को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। इसके बाद पूकी भी अभीरा के साथ रहने के लिए शर्त रखेगी।
अरमान को थप्पड़ जड़ेगी अभीरा
शो में देखने को मिलेगा कि अभीरा, अंशुमन के साथ माउंट आबू जाएगी और अरमान पर भड़कते हुए नजर आएगी। दरअसल, एक्ट्रेस को शो में पता चल जाएगा कि मायरा ही उसकी बेटी पूकी है। ऐसे में वह अरमान से मिलते है उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगी। इसके बाद जैसे ही अरमान, अभीरा से इस बात के लिए माफी मांगने जाएगा तो वह गुस्से में आकर उसे थप्पड़ जड़ देगी।
बंद हुआ ULLU App, अश्लीलता फैलाने वाले 25 ऐप को सरकार ने किया बैन, लिस्ट में ये बड़े नाम भी शामिल
फिर शो में देखने को मिलेगा कि अभीरा, गीतांजलि के घर में घूम-घूम कर अपनी बेटी की चीजें देखेगी और खूब रोएगी। फिर जैसे ही मायरा उसके सामने आएगी, तो वह उसे गले लगा लेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, वह मायरा को बताएगी कि वो ही उसकी असली मां है। लास्ट में वह ‘पूकी’ को अपने साथ उदयपुर ले जाएगी।
‘पूकी’ रखेगी अभीरा के सामने शर्त
इसके बाद जैसे ही मायरा, अभीरा और अंशुमन के साथ उदयपुर आएगी, तो उसका वहां मन नहीं लगेगा। अभीरा के साथ रहते हुए उसे अरमान और गीतांजलि की याद आएगी। ऐसे में वह अभीरा के आगे शर्त रखेगी कि वह यहां तभी रहेगी, जब अरमान भी उसके साथ रहेगी। मायरा की शर्त सुनकर अभीरा शॉक्ड रह जाएगी। इसके अलावा स्टार प्लस पर नया शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शुरू होने वाला है। इस शो की कास्ट की हर दिन की फीस कितनी है यह जानने के लिए यहां पढ़ें।
‘पिया ड्राइवर हो…’ सावन में फिर छाया खेसारी लाल यादव का गाना, मिले 32 मिलियन व्यूज़