Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले कुछ वक्त से हाईवोल्टेड ड्रामा चल रहा है। लेकिन शो की कहानी के मोड़ को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का लगने वाला है। शो के अपकमिंग वीडियो में नायरा कार्तिक से मिलकर बेटे कायरव की सच्चाई बताने का फैसला करती है। ऐसे में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैन्स आने वाले इस ट्विस्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं। बेटे के राज को जानकर कार्तिक कैसे रिएक्ट करेगा, यह देखना खास होगा।
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायका आखिरकार कार्तिक से मिलकर अपने बेटे के बारे में बताने का फैसला करेगी। सच बताने के लिए वह कार्तिक से मिलने लिए भी जल्द जाएगी। नायरा कार्तिक को बताएगी कि कायरव ही उसका बेटा है। इतना बड़ा सच छिपाने के लिए कार्तिक अपनी नाराजगी दिखाएगा। वह सच छिपाकर उसकी जिंदगी को बर्बाद करने का जिम्मेदार बताएगा। नायरा उसे समझाने की कोशिश करेगी कि ऐसा नहीं है। हालांकि वह नायरा की बात मानने से इंकार कर दरवाजा बंद कर लेगा।
सीरियल में अभी तक दिखाया गया है कि नायरा कार्तिक को गोवा में देख लेती है और ऐसे में वह बेटे कायरव का सच बताने के लिए परेशान हो जाती है। दूसरी ओर कायरव भी नायरा से अपने पिता से मिलने की जिद करता है। नायरा को बार-बार यही बात सताती है। कायरव कार्तिक को फोन करता है और उसे मिलने के लिए घर भी बुलाता है। कार्तिक और कायरव एक साथ घर में खूब मस्ती करते हैं। नायरा दोनों को साथ देखकर बहुत खुश हो जाती है। ऐसे में कार्तिक बेटे का सच जानकर क्या लेगा फैसला जानने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।