Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, New Episode, Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे वक्त के बाद अब टीवी पर वापसी कर चुका है। COVID-19 की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी थमकर रह गई थी। ऐसे में ये रिश्ता की शूटिंग भी बंद हो गई थी। पर अब नए एपिसोड्स को शूट कर लिया गया है और प्रसारित किया जा रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि नायरा और कार्तिक की जिंदगी में ‘टीना’ वापस आ गई है। जी हां, गोवा वाली टीना। लेकिन इस बार टीना कार्तिक और पूरे गोयंका परिवार की सहमती से आई है, सीता नायर की वजह से। सीता नायर के सामने नायरा हमशक्ल बहनों का किरदार निभाती दिख रही हैं।
ऐसे में अब परिवार इस बात से चिंता में है कि कहीं नायरा की चोरी पकड़ी गई तो सीता देवी गोयंका परिवार को बर्बाद कर देगी। दरअसल, गोयंका परिवार का बिजनेस ठप होने को आया है। कोविड 19 की वजह से देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं गोयंका परिवार के पास भी अब कंपनी के कर्मचारियों को सेलरी देने के लिए पैसे नहीं बचे। लेकिन गोयंका परिवार को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने इस मुसीबत के पल में किसी भी कर्मचारी का हाथ इस मुश्किल घड़ी में नहीं छोड़ा।
ऐसे में कार्तिक एक ऐसी महिला से मिलता है जो कंपनी को लोन देने के लिए तैयार है, सिर्फ परिवार की वैल्यू को देखते हुए। ऐसे में नायरा की वजह से गेम बिगड़ जाता है, आखिर होता क्या है जानिए:-
नायरा ने कार्तिक को समझाते हुए कहा कि वो झूठ केवल अपने परिवार के लिए नही बल्कि उन सब लोगों के लिए बोल रही है जिनका परिवार उनकी कंपनी से जुड़ा है। इस दौरान दादी भी नायरा की बातों से सहमत नजर आती हैं और कार्तिक से कहती हैं कि नायरा परिवार को बचाने के लिए बिल्कुल उचित कदम उठा रही है।
कार्तिक, नायरा के झूठ बोलने को लेकर परेशान है। कार्तिक ने नायरा और परिवार वालों से साफ कह दिया है कि उसे झूठ बोलना बिल्कुल पसंद नही क्योंकि चाहे जो भी हो एक झूठ आखिरकार झूठ ही होता है।
अब नायरा सीता नायर को अपनी बातों में घुमाती नजर आएगी। कार्तिक नायरा का साथ देगा। इस बीच सीता देवी को कई बार शक भी होगा। लेकिन नायरा सीता के आगे कई बार टीना को ला खड़ा करेगी। ऐसे में एक बारसीता टीना के साथ कार्तिक को रोमांस करते हुए देख लेगी। वह सीधा गोयंका परिवार पहुंचेगी और वहां कार्तिक के बारे में सब बताएगी। तभी किसी को भी समझ नही आएगा कि अब क्या करें कैसे बताएं कि टीना ही नायरा है और कार्तिक इन दोनों में किसी से भी रोमांस करे वह कहीं से भी गलत नहीं है।
नायरा की बातों का समर्थन घरवाले नहीं करते। क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि नायरा ऐसा झूठ बोल ही क्यों रही है। वहीं कार्तिक भी पहले नायरा को आंख दिखाता है। फिर भी नायरा सीता के आगे सिचुएशन चालाकी से संभालती है औऱ उनके जाने के बाद सबको बताती है कि सुबह उनके साथ क्या हुआ और क्यों सीता नायरा के चेहरे से चिढ़ी हुई है। पहले तो घरवाले इस घपले के लिए राजी नहीं होते। लेकिन बाद में नायरा कहती है कि हमें अपनी फैमिली के लिए ये करना होगा। इसके लिए कार्तिक मान जाता है औऱ नायरा का साथ देता है।
इस बीच वह कार्तिक को बताने की कोशिश करती है लेकिन सब संगीत में डूबे होते हैं। तभी गाना बचाना खत्म होता है औऱ परिचय की शुरुआत होती है। ऐसे में नायरा की बारी आती है। नायरा को देख कर सीता का खून खौलने लगता है। वह कहती है कि ये है गोयंका परिवार की बहू, जिसे बात करने की तमीज नहीं है कि बड़ों से कैसे पेश आते हैं। इस पर सारे घरवाले चौंक जाते हैं। वह समझ नहीं पाते कि माजरा क्या है। तभी नायरा एक बड़ा झूठ तपाक से सबके आगे रख देती है। वह कहती है कि वह लड़की नायरा नहीं बल्कि उसकी बहन टीना थी। अब घरवाले समझ जाते हैं कि नायरा ने कुछ तो गड़बड़ की है। नायरा की बात पर पहले सीता को यकीन नहीं होता। लेकिन बाद में वह कंवेंस हो जाती है। अब नायरा कहती है कि वह अपनी छोटी बहन को डांटेगी और समझाएगी।
नायरा और सीता एक दूसरे से पहले कभी नहीं मिले। ऐसे में नायरा सीता को बहुत गुरूर वाली महिला पाती है क्योंकि वह मंदिर में एक साधारण काम करने वाली महिला को बेवजह डांट रही होती है। इस पर नायरा उस महिला का साथ देती है औऱ सीता से बहस कर बैठती है। घर आने पर वह सीता की तैयारियों में फिर जुट जाती है। सीता नायर गोयंका हाउस पधारती हैं और नायरा अपना स्पेशल ट्रेडिशनल डांस सीता के आगे प्रस्तुत करती है। इस बीच वह अपने घूंघट की आड़ से देखती है कि यह तो वही महिला है जो उसे मंदिर में मिली थी। अब उसका दिल घबराने लगता है।
COVID-19 की वजह से गोयंका परिवार को भी भारी नुकसान हुआ है। घर बेचने तक की नौबत आ गई है। ऐसे में कार्तिक आखिरी उम्मीद है। इस बीच कार्तिक खुशखबरी लाता है कि एक बिजनेस वुमन उन्हें लोन देने के लिए तैयार हो गई हैं। वह बताता है कि सीता नायर एक बहुत बड़ा नाम है, वह बहुत ट्रेडिशनल हैं औऱ परिवार प्रेम को प्रार्थमिकता देती हैं। ऐसे में गोयंका परिवार उनके स्वागत की तैयारी में जुट जाता है। अब नायरा सामान लेने के लिए जब घर से बाहर जाती है तो मंदिर में उसकी मुलाकात होती है सीता नायर से।