Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त टीआरपी की रेस में सबसे आगे दौड़ रहा है। वजह है कर्तिक और नायरा की जिंदगी में आए तूफान के बीच कहानी में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स। इस शो में फैंस के बीच हलचल मची हुई है कि कार्तिक नायरा की लाइफ में अब कौन सा मोड आने वाला है? क्या कार्तिक नायरा की शादी टूट जाएगी? क्या कार्तिक वेदिका से शादी कर लेगा? जैसे सभी के मन में कार्तिक के फैसले को लेकर सवाल है, नायरा के मन में भी यही सवाल है कि क्या कार्तिक सच में दोबारा शादी कर लेगा? इस बारे में सोच-सोच कर नायरा बहुत रो रही है। उसे वही पुराने किस्से और यादें याद आती हैं।

शो के बीच में नायरा और कार्तिक के रोमांटिक पल और प्यार भरी बातें फैंस को खूब लुभा रही हैं। फ्लैशबैक में इन सभी बातों को याद कर नायरा का दिल बार बार भर रहा है। नायरा को लग रहा है कि कार्तिक अपनी खुशी से इस शादी को कर रहा है। लेकिन दूसरी तरफ कार्तिक नायरा की तस्वीर पकड़ कर उससे बातें कर रहा है। वह नायरा से कहता है कि ‘आखिर तुम मुझे छोड़ कर क्यों चली गई? मैं तुम्हारी जगह किसी को नहीं दे सकता।’

नायरा को इस बारे में तब पता चलता है जब उसकी दोस्त कहती है कि क्या तुम किसी वेदिका को जानती हो? उसकी शादी है। नायरा पूछती है किससे। तभी वह कहती है- कार्तिक गोयंका से। इसके बाद से ही नायरा की आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

नायरा खुद को समझाने की कोशिश करते हुए कहती है- कि इतना वक्त हो गया है वह अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करना चाहता है तो करे। मुझे क्या है जो चाहे करे। उसकी नजरों में मरी हुई हूं। वह अपनी जिंदगी तो शुरू करेगा ही।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)