Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) पिछले 13 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। आए दिन शो में कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। एक बार फिर इनका रिश्ता टूटने की कगार पर है। जैसे की शो में पांच साल का लीप दिखाने वाले हैं।
जिसमें दिखाया जाएगा कि अभि पूरी तरह अपने काम में व्यस्त हो जाएगा। वह जाना-माना सर्जन बन जाएगा और अक्षरा अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान देगी। नए प्रोमो के मुताबिक शो में जय सोनी (Jay Soni) की एंट्री होने वाली है। जो अक्षरा के लिए सहारा बन जाएगा। अक्षरा और नए किरदार की करीबी को देखने के बाद शो के फैंस खासा नाराज हैं। ट्विटर पर ‘YRKKH’ के बायकॉट (Boycott YRKKH) का ट्रेंड चलाया जा रहा है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि नील की मौत हो चुकी है। इसी बीच अक्षरा-अभि का रिश्ता खतरे में है। नील की मौत के बाद अभि, अक्षरा को तलाक देने वाला है। दरअसल शो में दिखाया गया कि मंजरी और पूरा बिरला परिवार नील की मौत के लिए अक्षरा को जिम्मेदार ठहराता है। मंजरी हमेशा की तरह अक्षरा को भला-बुरा कहती है। अभि का भी अक्षरा पर गुस्सा फूटेगा।
अलग हो जाएंगे अक्षरा-अभि के रास्ते
अभि भी अक्षरा को ही नील की मौत का जिम्मेदार ठहराएगा। जिसे सुनने के बाद अक्षरा पूरी तरह टूट जाएगी। अभि उसे कहता है कि उसके घर से बाहर जाने के कारण ऐसा हुआ है। इतना ही नहीं वह सालों पहले हुई सीरत की मौत के लिए भी अक्षरा को जिम्मेदार ठहराता है। इसी के साथ दोनों को तलाक के पेपर पर साइन करते दिखाया गया।
आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा बिरला हाउस छोड़कर चली जाती है। दोनों को काफी दुखी दिखाया जाएगा। अक्षरा को सड़क पर खड़ा दिखाते हैं और अभि कमरे में बंद होता है। इसी बीच मंजरी की तबीयत बिगड़ जाती है। अक्षरा बस में बैठकर कहीं जा रही होती है और उसके पास किराये के पैसे नहीं होते। तभी जय सोनी उनका किराया देते हैं।