Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी नायरा और कार्तिक के इर्द-गिर्द घूमती हुए नजर आती है। इस बीच खबर आ रही थी कि ये रिश्ता…में नायरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (shivangi joshi) शो को छोड़ सकती हैं। शिवांगी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया है।
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने बतया, ‘मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं। नायरा की इस खूबसूरत जर्नी को 4 साल हो गए हैं और मैं आगे भी मैं इस जर्नी का हिस्सा रहकर फैंस को एंटरटेन करती रहूंगी। हम अपकमिंग एपिसोड की काफी मेहनत के साथ तैयारियां कर रहे हैं। जल्द ही हम फैन्स के लिए बहुत प्यारा सप्राइज लेकर आने वाले हैं।’
नायरा के किरदार से बनाई फैंस के दिलों में खास जगह: शिवांगी जोशी ने नायरा के किरदार से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। शिवांगी 2016 से इस शो का हिस्सा हैं। ये रिश्ता… टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। ये रिश्ता… में पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान लीड रोल में नजर आती थीं। शो में नायरा हिना की बेटी का किरदार निभा रही हैं जिनकी कहानी भी अपनी मां अक्षरा से मिलती जुलती है।
सरकार ने दी शूटिंग शुरू करने की इजाजत: ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है। सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होग। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

