Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) की जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। लोगों को दोनों के बीच की केमेस्ट्री स्क्रीन पर खूब भाती है। हालांकि बीते कुछ समय से शो में कार्तिक और नायरा के बीच दूरियां दिखाई जा रही हैं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो को देखकर लगता है कि एक बार फिर से कार्तिक और नायरा एक होने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शो में पांच सालों का लीप भी आया है।
शो में दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और गोयंका परिवार को लगता है कि नायरा मर चुकी है। वहीं दूसरी ओर नायरा बेबी कायरव की सिंगल मदर है। अचानक से कायरव और कार्तिक की मुलाकात हो जाती है और बिना किसी जान-पहचान के अच्छे दोस्त बन जाते हैं। वहीं नायरा ने कार्तिक को देख लिया है और वह खुद उससे बचने की कोशिश कर रही है। कार्तिक इस सच से अंजान है कि नायरा जिंदा है।
वहीं आने वाले एपिसोड में मेकर्स चौंकाने वाला ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। अखिल चाचा ने नायरा को देख लिया है और वह नायरा को जिंदा देखकर शॉक्ड हो जाते हैं। अखिल कायरा और कार्तिक की मुलाकात के बारे में सोचकर परेशान हो जाते हैं। शो में जबरदस्त ड्रामे के बाद कार्तिक नायरा के घर जाएगा और उसके परिवार से बात करना चाहेगा। नायरा कार्तिक को देखकर शॉक्ड हो जाती है। नायरा अपना चेहरा कार्तिक छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन ऐसा लगता है कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। जहां कार्तिक फोन में बात करने में बिजी होता है, वहीं वह शीशे में नायरा का चेहरा देख लेता है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। ऐसे में शो की लेटेस्ट एपिसोड के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

