Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो टीआरपी चार्ट पर धमाल मचा रहा है। दर्शकों को मोहसिन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) के बीच की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है। दर्शकों को अब शो में कायरा और कार्तिक के मिलन का बेसब्री से इंतजार है। शो के ट्रैक में भी कार्तिक और नायरा के मिलन का मोड़ दिखाया जा रहा है। शो के ट्रैक को देखकर फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि नायरा-कार्तिक का बेटा कायरव ही दोनों का मिलन कराएगा। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में कायरव नहीं बल्कि एक दूसरा शख्स पांच साल बाद कार्तिक-नायरा को एक-दूसरे के सामने लेकर आएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायरा के जिंदा होने का राज कार्तिक को कृति का एक्स हसबैंड आदित्य (रोमित शर्मा) बताएगा। बताया जा रहा है कि नायरा-कार्तिक का परिवार एक मंदिर में होगा, वहीं पर आदित्य नायरा को भी देख लेगा। आदित्य को देखने के बाद नायरा तेजी से भागेगी, हालांकि आदित्य फौरन कार्तिक को बता देगा कि उसने नायरा को देखा है। क्या आदित्य की बात पर कार्तिक करेगा विश्वास? इस सवाल का जवाब आने वाले वक्त बताएगा। बीते कुछ एपिसोड में भी नायरा और कार्तिक एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं, लेकिन दोनों का मिलन नहीं हो पाता है।

स्टार प्लस पर रात 9.30 बजे प्रसारित होने वाले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव कार्तिक को हॉस्पिटल में देख लेगा और पापा कहते हुए तेजी से भागेगा। इसके बाद कार्तिक कायरव को गोयंका परिवार लेकर जाएगा। जहां पर दोनों एक साथ मस्ती करते हुए नजर आएगा। हालांकि आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कायरा का होगा मिलन? नायरा को जिंदा देखकर कार्तिक कैसे करेगा रिएक्ट?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)