Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्सर लीप आते रहते हैं। अब एक बार फिर इस सीरियल में लीप आने जा रहा है। ये लीप 3 महीने का होगा। इस पर शो में अभीरा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का रिएक्शन भी आया है और उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि शो में लीप आ रहा है। समृद्धि शुक्ला ने स्पॉइलर भी दिया है।

रूही-अभीरा आएंगी करीब

टाइम्स नाउ से बात करते हुए समृद्धि शुक्ला ने कहा कि हां शो में लीप हो रहा है। इसके साथ ही समृद्धि शुक्ला ने एक बड़ा स्पॉइलर भी दे दिया है। समृद्धि ने बताया है कि लीप के बाद रूही और अभीरा का रिश्ता बदल जाएगा। समृद्धि ने कहा कि तीन महीने का लीप जरूर आएगा और लीप के बाद की शूटिंग भी हमने शुरू कर दी है। सबसे अच्छी बात ये है कि रूही और अभीरा के रिश्ते में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा।

खराब हो जाएगा अरमान और अभीरा का रिश्ता?

शो में जहां अभी तक रूही और अभीरा का बॉन्ड खराब रहा है वहां नजदीकियां बढ़ेंगी वहीं अभीरा और अरमान का मजबूत बॉन्ड खराब हो जाएगा। बताया जा रहा है कि लीप के बाद अभीरा और अरमान के बीच दूरियां आ जाएंगी। अरमान जहां काम में बिजी रहेगा वहीं अभीरा परेशान रहने लगेगी। वहीं रूही को प्रेग्नेंट दिखाएंगे वो अरमान से मूव ऑन कर लेगी और रोहित के साथ अपना रिश्ता बेहतर करने की कोशिश करेगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही हैं। शो में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी लीड रोल में नजर आते हैं। ये शो की चौथी जेनरेशन है। इससे पहले हिना खान, करण मेहरा ने जनरेशन वन में अक्षरा और नैतिक का रोल निभाया था। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो में कार्तिक और नायरा का रोल निभाया था। वहीं तीसरी जनरेशन में अक्षरा, आरोही और अभिमन्यु का रोल प्रणाली राठौड़, करिश्मा और हर्षद चोपड़ा ने निभाया था।