Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER Video : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। शो में आने वाले हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। शो के नए ट्रैक के चलते ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। दरअसल शो में मेकर्स दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज लेकर आए हैं। लंबे वक्त से नायरा-कार्तिक के मिलन का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है। शो में अब जल्द ही नायरा और कार्तिक का मिल होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो के मुताबिक, नायरा-कार्तिक के सामने जाएगी।
प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि नायरा उस वक्त एंट्री लेती है, जब कार्तिक और वेदिका शादी करने वाले होते हैं। प्रोमो में कार्तिक मंडप पर शादी की रस्मों को अदा कर रहा होता है। तभी कायरव पापा चिल्लाते हुए एंट्री लेता है। कायरव को अपनी शादी में देखकर कार्तिक शॉक्ड हो जाता है। कायरव कहता है कि वह अपने साथ अपनी मां को लेकर आया हूं। इसके बाद कायरव के पीछे से नायरा सामने आती है। नायरा को देखकर कार्तिक चौंक जाता है।
अब शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नायरा और कार्तिक एक-दूसरे के सामने आने के बाद अपने बीते दिनों को याद करेंगे। नायरा कार्तिक को कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि कार्तिक ने नायरा के कैरेक्टर पर शक किया था। दरअसल शो में 5 साल का लीप आने से पहले दिखाया गया था कि कार्तिक को लगता है कि नायरा का बॉस मीहिर संग अफेयर चल रहा है। बाद में उसे लगता है कि एक्सीडेंट में नायरा की मौत हो चुकी है। अब घर वापसी कर नायरा कार्तिक से उसके कैरेक्टर पर शक करने पर सवाल खड़े करेगी। अब देखना होगा कि अपने बेटे कायरव के बारे में जानकर कार्तिक कैसे करेगा रिएक्ट? क्या नायरा कभी माफ करेगी कार्तिक को?
