Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। दर्शकों के बीच ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में शो में दिखाया गया कि अक्षरा एक म्यूजिक थेरेपी इवेंट के लिए जाती है और उस इवेंट में अभिमन्यू भी अपनी मां मंजरी, नील और कजन के साथ पहुंचता है। वहां अक्षरा को देख अभिमन्यू के पिता को गुस्सा आ जाता है। वह अक्षरा का मजाक उड़ाने लगते हैं, जिससे अभिमन्यू को गुस्सा आ जाता है। ऐसे में वह अक्षरा की खातिर अपने पिता से भिड़ जाता है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में दिखाया गया कि अभिमन्यू और अक्षरा को अलग करने के लिए आरोही चाल चलती है। वहीं अक्षरा भी कबूल कर लेती है कि उसका और अभिमन्यू का कोई फ्यूचर नहीं है। ये बात अभिमन्यू सुन लेता है, जिससे उसका दिल टूट जाता है। अभिमन्यू शिव तांडव करने लगता है। दूसरी ओर उसके पिता बिरला हाउस में अक्षरा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं।

पिता के मुंह से अभिमन्यू, अक्षरा के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन पाता है। लेकिन वह उनसे कहता है, “आपको अक्षरा के बारे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप जब कहेंगे, मैं सेहरा पहनकर, दूल्हा बनकर पहुंच जाऊंगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।” इससे इतर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में न केवल अक्षरा को, बल्कि दर्शकों को भी काफी बड़ा झटका लगा। दरअसल, वीडियो में अभिमन्यू, अक्षरा से कहता हुआ नजर आया कि वह शादी करने जा रहा है और लड़की कोई और नहीं बल्कि अक्षरा की छोटी बहन आरोही है। वह अक्षरा से कहता है, “तुम डांस तैयार कर लो, क्योंकि मैं शादी कर रहा हूं।”

अभिमन्यू, अक्षरा से बात करते हुए आगे कहता है, “तुम उस गाने पर डांस तैयार कर लो, ‘जिनके आगे जी, जिनके पीछे जी, वो हैं मेरे जीजा जी।” अभिमन्यू की बातों पर हैरान होते हुए अक्षरा, आरोही का नाम लेती है, जिसपर अभिमन्यू कहता है, “बिल्कुल सही जवाब।”