स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट ने दर्शकों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाई दिया कि अभिमन्यू और आरोही की शादी के लिए गोयनका परिवार बिरला हाउस पहुंचता है। दूसरी ओर अभिमन्यू को पता चल जाता है कि अक्षरा उसके कमरे में आई थी, ऐसे में वह फोन करके तुरंत उससे सगाई के फंक्शन में पहुंचने के लिए कहता है। लेकिन खास बात तो यह है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे भी कई धमाके होने वाले हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में नजर आया कि अक्षरा सगाई में जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन कैब वाला दूसरी ओर गोयनका हाउस नहीं पहुंच पाता है। इसी बीच उसे लेने के लिए अभिमन्यू गोयनका हाउस पहुंच जाता है।
अभिमन्यू को देख अक्षरा हैरान रह जाती है। वहीं अभिमन्यू उससे कहता है, “डांस तो तुम्हें करना पड़ेगा। वैसे बाहर मैंने टैक्सी देखी, वो बिरला हाउस नहीं आ रही थी तो मैंने कैंसिल कर दी। चलो मेरे साथ, प्रोग्राम शुरू हो चुका है।” अभिमन्यू की बात पर अक्षरा वहां जाने से मना कर देती है, जिसपर वह कहता है, “तुम मेरे दिल में आ सकती हो, मेरे कमरे में आ सकती हो तो सगाई में आने में क्या परेशानी है।”
अभिमन्यू, अक्षरा को ब्रेसलेट दिखाते हुए आगे कहता है, “ये मेरे कमरे में कैसे आया। चोरी पकड़ी गई ना।” उसकी बात पर अक्षरा ने कहा, “कुछ भी मत बोलो, तुम्हारे कमरे में शॉर्ट सर्किट होने वाला था। शर्ट में आग न लग जाए, इसलिए मैंने साइड में रख दिया, तो उसी में अटक गया होगा।” वहीं अभिमन्यू कहता है, “वैसे तो मैं तुम्हें घोड़ी पर लेने आने वाला था। लेकिन सगाई तुम्हारी बहन से है तो बाइक पर आया हूं।”
अभिमन्यू जबरदस्ती अक्षरा को बाइक पर बैठा देता है और वहां से लेकर उसे चला जाता है। इससे इतर ‘ये रिश्ता…’ का एक वीडियो भी खूब सुर्खियों में है, जिसमें सगाई की रस्में होती नजर आती हैं। रस्म के दौरान अभि तो आरोही को अंगूठी पहना देता है, लेकिन जब आरू की बारी आती है तो अभि के हाथ पर चोट लगी नजर आती है।
इसके अलावा अक्षरा के सामने आरोही का एक और झूठ सामने आने वाला है। दरअसल, आरोही रिश्वत देकर एमडी की परीक्षा देने की कोशिश करती है, ये बात अक्षरा को पता चल जाती है। अक्षरा के पूछने पर आरोही कहती है कि वह ये सब अभि के लिए कर रही है।