स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अभिमन्यू किसी तरह से हिम्मत बांधकर अक्षरा का ऑपरेशन करता है। अक्षरा के गले पर चोट लगी होती है, ऐसे में महिमा उसे समझाती है कि अगर वह अक्षू से प्यार करता है तो उसे उसका ऑपरेशन करना ही पड़ेगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा को होश आ जाएगा। शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में नजर आया कि अभिमन्यू, अक्षरा का ऑपरेशन खत्म करके दरवाजे के पास चला जाता है। इसी बीच महिमा देखती है कि अक्षरा की जान बच जाती है।

अक्षरा की हालत देख अभिमन्यू राहत की सांस लेता है। गोयनका और बिरला परिवार में भी अक्षरा के होश आते ही खुशी की लहर दौड़ जाती है। उसे ऑपरेशन थिएटर से साधारण वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। मनीष, आरोही और कायरव, अक्षरा को होश आने का इंतजार करते हैं, लेकिन इसी बीच महिमा वहां पहुंच जाती है। वह उन्हें वहां से जाने के लिए कहती है।

महिमा, अक्षरा से बात करते हुए कहती है, “इस वक्त अक्षरा के पास अगर किसी का रहना सबसे ज्यादा जरूरी है तो वह अभिमन्यू है।” महिमा, अक्षरा के पास अभिमन्यू को यह कहते हुए छोड़ती है कि उसकी स्थिति अभी नाजुक है, ऐसे में किसी बड़े डॉक्टर का यहां मौजूद रहना बहुत जरूरी है। उसके जाने के बाद अभिमन्यू, अक्षू का हाथ थामकर उसके होश में आने का इंतजार करता है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रीव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें दिखाया जाएगा कि अक्षरा होश में आने के बाद आरोही से अपने पुराने सवाल का जवाब मांगती है, जिससे आरोही चुप्पी साध जाती है। वहीं दूसरी ओर नील, अभि को कहता है कि वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती करने जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोही को एग्जाम के लिए फोन आने पर अक्षरा सोचती है कि क्या उसे इन दोनों की शादी होने देना चाहिए?