टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में कोई न कोई ट्विस्ट और टर्न जरूर देखने को मिलता है, जिससे दर्शकों में भी एक्साइटमेंट बनी हुई है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि आरोही और अभिमन्यू की सगाई की रस्में बिरला हाउस में होती हैं। अभिमन्यू सगाई को रोकने के लिए कई प्लान बनाता है। वह पहले उंगली में चोट मार लेता है, साथ ही सगाई की अंगूठी भी छुपा देता है। लेकिन अक्षरा ऐसा करने से उसे रोक देती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक तरफ अक्षरा, अभिमन्यू के बारे में सोच-सोचकर परेशान होती नजर आई तो वहीं दूसरी ओर अभिमन्यू उसे नजर अंदाज करता हुआ दिखाई दिया।
शो में दिखाई दिया कि सगाई के बाद अक्षरा काफी उदास हो जाती है। उसे देख कायरव समझ जाता है कुछ गड़बड़ जरूर है। दूसरी ओर नील भी अभिमन्यू को परेशान देखकर मंजरी को उसकी सच्चाई बताने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही नील, मंजरी के पास पहुंचता है, अभिमन्यू उसे रोक देता है। वहीं कायरव जैसे ही परिवार के सामने अक्षरा की बात बताने लगता है, वहां कोई और आ जाता है।
वहीं अभिमन्यू बार-बार अक्षरा को नजर अंदाज करता है, जिससे वह परेशान हो जाती है। दूसरी ओर आरोही रिश्वत देकर अपना एडमिशन करवाने की कोशिश करती है। वह एडमिशन के लिए 30 लाख रुपये देने के लिए भी तैयार हो जाती है, ऐसे में नील उसकी बातें सुन लेता है। वह ये बातें तुरंत ही अभिमन्यू को बताने की ठान लेता है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रीव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अक्षरा, अभिमन्यू को अभि कहकर बुलाने की कोशिश करती है, लेकिन वह उसे यह कहते हुए डांट देता है कि अभि केवल उसकी मां बुला सकती हैं। दूसरी ओर नील, मंजरी को सगाई का वीडियो दिखाता है, जिसमें मंजरी अपने बेटे को उंगली पर चोट मारते देख लेती है। ऐसे में उसे पता चल जाता है कि अभिमन्यू शादी से बिल्कुल खुश नहीं है।