Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Spoiler Alert, Naira Died: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है कि शो में अब नायरा की मौत होने वाली है। जी हां, नए साल का आगाज होने जा रहा है वहीं दर्शकों के फेवरेट डेली सोप YRKKH में बहुत बड़ा टर्न आने वाला है। मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि इस बार शो में वह बहुत बड़ा बदलाव लानेवाले हैं। ऐसे में ये रिश्ता क्या कहलाता है में सबसे बड़ा बदलाव ये होने वाला है कि किट्टू की नायरा अब शो में नाचते गाते नहीं दिखेगी। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि शो की स्टार शिवांगी जोशी शो छोड़ रही हैं!

शो में कहानी की बात करें तो, नायरा का मन घबराता है, सुबह से ही उसे कुछ अनहोनी की आहट सी होने लगती है। कार्तिक और नायरा एक दूसरे से कभी न बिछड़ने की कसम खाते हैं। तभी नायरा को दादी कहती है कि उन्हें कुलदेवी के मंदिर चलना चाहिए। नायरा ये सुन कर काफी पॉजिटिव फील करती है। वह तुरंत तैयारियां शुरू कर देती है। लेकिन नायरा को नहीं पता कि ये परिवार के साथ उसकी आखिरी यात्रा होने वाली है।

नायरा अपने घर की एक एक चीज प्यार से सहेजती है और अंत में घर का दरवाजा पूरे घर को निहारते हुए बंद करती है। लाल जोड़े में नायरा घर से बाहर निकलती है। मंदिर पहुंचते ही पूजा अर्चना शुरू होती है। इस बीच दादी नायरा को बहुत सारा आशीर्वाद देती हैं और सबके सामने उसे बहू के दर्जे से बेटी का दर्जा दे देती है। नायरा खुशी के मारे बहुत इमोशनल हो जाती है।

पंडितजी सभी को सुरक्षा मौली बांधते हैं। अब घरवापसी की तैयारी होती है। बस में सभी बैठकर घर की ओर चल पड़ते हैं। इधर कायरव अपने हाथ में देखता है तो उसे उसकी मौली नहीं मिलती। वह अपने पापा को बोलता है तो कार्तिक अपनी मौली उतारने लगता है। इसपर नायरा उसे टोकती है और कहती है कि मेरी मौली ले लो कायरव। नायरा जैसे ही अपनी मौली उतारती है तभी बस को तेज झटका लगता है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बस डिसबैलेंस हो जाती है और बहुत बड़ा एक्सिडेंट हो जाता है। बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बस का बैलेंस बिगड़ जाता है। इस बीच नायरा अपने परिवार से दूर हो जाती है।

अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा? क्या नायरा बच पाएगी? अगर  नहीं तो क्या होगा अक्षू और कायरव का? कौन संभालेगा नायरा के बच्चों को? क्या कार्तिक अपनी पूरी जिंदगी नायरा के बिना बिता पाएगा या फिर दोबारा उसकी जिंदगी में कोई आएगा? ये सारे सवाल फैंस के मन में घूम रहे हैं। इन सभी का जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।