Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: शोये रिश्का क्या कहलाता है’ में इस वक्त दर्शक बहुत इंट्रस्ट ले रहे हैं। कार्तिक और नायरा का आमना सामना होने वाला है इसके लिए इस शो के लवर्स उम्मीद जताए बैठे हैं कि आज तो इन दोनों का मिलन हो ही जाएगा। अब कहानी नए मोड़ से गुजर रही है। शो में कार्तिक और नायरा के रास्ते कई बार मिलते दिखे लेकिन किस्मत ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं थी। पर अब नायरा अहम फैसला लेते हुए कार्तिक की तरफ अपने कदम बढाएगी।

बेटे का पिता के लिए इंतजार देख उसका धैर्य टूट जाएगा और वह कायरव को लेकर कार्तिक के पास ले जाने के लिए निकल पड़ेगी। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होगा कि नायरा लेट हो जाएगी, और कार्तिक तब तक वहां से जा चुका होगा। गोवा से बाहर जा चुका कार्तिक नायरा के बारे में ही सोचता नजर आएगा। नायरा भी बेटे से कहती दिखेगी कि कुछ भी हो जाए वह उसे उसके पिता से मिलवाकर ही रहेगी।

अब दर्शकों के मन में सवाल हैं कि आखिर कहां जाकर होगी कार्तिक और नायरा की मुलाकात। शो में काफी वक्त हो गया है कार्तिक और नायरा को साथ देखे। दर्शक टीवी के इस सुपर हिट कपल को साथ देखने के लिए तरस रहे हैं।  बता दें, पिछले एपिसोड में नायरा घर से बाहर होती है। तभी कार्तिक कायरव की मां से मिलने आ जाता है। नायरा घर के अंदर एंटर कर रही होती है, तभी वह देख लेती है कि कार्तिक आया हुआ है, वह बाहर ही छिप जाती है। इसके बाद कायरव जिद करता है कि वह थोड़ी देर और  रुक जाए। पर कार्तिक कहता है कि उसे जाना है वह लेट हो रहा है।

तभी कार्तिक का फोन बज जाता है। फोन कार्तिक के ऑफिस से होता है। अब उसे मजबूरन नायरा-कायरव के घर से जाना पड़ता है। इस पर कायरव बहुत उदास हो जाता है। इसी के बाद से नायरा ये फैसला लेती है कि अब वह कायरव को उसके पिता से मिलाएगी क्योंकि कायरव सिर्फ उसका ही नहीं कार्तिक का भी बेटा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)